गुरुग्राम: इनेलो ने 10वें उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. गुरुग्राम लोकसभा सीट से इनेलो ने वीरेंद्र राणा को टिकट दिया है. इसकी जानकारी इनेलो नेता अभय चौटाला ने दी.
गुरुग्राम सीट पर इनेलो ने की उम्मीदवार की घोषणा, वीरेंद्र राणा को टिकट - abhay chautala
इनेलो ने सभी दस लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. बची हुई गुरुग्राम की सीट पर इनेलो ने वीरेंद्र राणा को टिकट दिया है.
'मैदान छोड़ भाग रहे कांग्रेस के प्रत्याशी'
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि आज कांग्रेस की हालत ऐसी है कि उसके प्रत्याशी मैदान छोड़कर भाग रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशियों को हार का डर सता रहा है. उन्होंने नवीन जिंदल का नाम लेते हुए कहा कि गुलाम नबी आज़ाद पहले ही ऐलान कर चुके थे कि कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल चुनाव लड़ेंगे, लेकिन जिंदल चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं.
'बीजेपी की हालत ख़राब, हो रहा विरोध'
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी को अकेले चुनाल वड़ने में डर लग रहा है. यही वजह है कि बीजेपी गठबंधन कर रही है. बीजेपी प्रत्याशियों के हो रहे विरोध पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी जहां जा रहे हैं उनका विरोध हो रहा है.