हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

16 सितंबर को कुरुक्षेत्र में जेपी नड्डा भरेंगे चुनावी हुंकार, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का गुरु मंत्र - बीजेपी महा जनसंपर्क अभियान न्यूज

16 सितंबर को बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा बीजेपी को हरियाणा में 75 पार के नारे को पूरा करने के लिए गुरु मंत्र देंगे.

16 सितंबर को कुरुक्षेत्र में जेपी नड्डा भरेंगे चुनावी हुंकार

By

Published : Sep 14, 2019, 11:46 PM IST

कुरुक्षेत्रःहरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है. ऐसे में राजनीतिक दल पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं. इसी कड़ी में 16 सितंबर को बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा बीजेपी को हरियाणा में 75 पार के नारे को पूरा करने के लिए गुरु मंत्र देंगे.

विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी प्रचार में जुटे बीजेपी नेता

घर-घर बजी घंटी
एक-दो दिन के अंदर हरियाणा प्रदेश में आचार संहिता लग सकती है और अब प्रदेश में सभी नेताओं ने अपने तूफानी दौरे भी शुरू कर दिए हैं. हरियाणा प्रदेश में बीजेपी 15 सितंबर तक लोगों के घरों में जाकर अपना सम्पर्क साध रही है. धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी और थानेसर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुभाष सुधा लोगों के घर-घर जाकर घंटी बजा रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि एक बार फिर मनोहर लाल के हाथों को मजबूत करें.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा के नेताओं को दिल्ली में अमित शाह ने दिया जीत का मंत्र, लिया तैयारियों का जायजा

कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
बता दें कि 16 और 17 सितंबर को बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हरियाणा में दो दिन का प्रवास रहेगा. वे इस दौरान पहले कलस्टर में झज्जर, रोहतक एवं सोनीपत जिलों की एवं दूसरे कलस्टर में कैथल, पानीपत, करनाल एवं कुरुक्षेत्र के शक्ति केंद्र प्रमुखों संग बैठक करेंगे. धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को 75 पार जीत का मंत्र देंगे.

बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान
विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने हरियाणा की जनता से जुड़ने के लिए 11 सितंबर से महा जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की है. ये अभियान 15 सितंबर तक चलेगा. इस अभियान के तहत बूथ अनुसार बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर जा कर सरकार के कार्य जनता को बताएंगे. आपको बता दें कि हरियाणा में वर्तमान समय में बीजेपी की सरकार है. 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 47 सीटें जीती थी. वहीं 2019 के लोकसभा चुनावों में लोकसभा की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ेंः चुनाव प्रचार में उतरीं बबीता फोगाट, बाढड़ा विधानसभा से जनसंपर्क अभियान किया शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details