कुरुक्षेत्र:जिले में रहने वाले एक पत्रकार की बेटी पिछले तीन दिनों से लापता है. जिसे लेकर पीड़ित ने पुलिस को अपनी शिकायत भी सौंप दी है. लेकिन पीड़ित परिवार पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है और आरोप है कि पुलिस इस मामले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं कर रही है.
3 दिन से गायब है पत्रकार की बेटी, पुलिस पर संतोषजनक कार्रवाई न करने का आरोप - विरोध प्रदर्शन
कुरुक्षेत्र में तीन दिन पहले एक पत्रकार की बेटी अचानक गायब हो गई. इस मामले पर पुलिस में शिकायत भी दी गई. लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है और संतोषजनक कार्रवाई नहीं कर रही है.
प्रदर्शन
पीड़ित परिवार ने जल्द कार्रवाई की मांग की
जिसे लेकर पीड़ित परिवार सड़कों पर उतर आया और पुलिस मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में सामाजिक संगठन, राजनीतिक लोग और पत्रकारों के संगठन से जुड़े लोग भी शामिल हुए और पुलिस से इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की.