कुरुक्षेत्र: शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ शिरकत करने पहुंचे थे और इस दौरान वहां तमाम मीडियाकर्मी भी मौजूद थे. वहां मौजूद पत्रकारों का आरोप है कि पुलिस ने एक चैनल के पत्रकार के साथ मारपीट की है जिसे लेकर उनमें काफी नाराजगी है.
शनिवार को जिलेभर के पत्रकार कुरुक्षेत्र में जमा हुए और उन्होंने बीजेपी और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पत्रकारों ने मांग की है कि मारपीट करने वाले पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए. हालांकि अब तक पुलिस कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.