कुरुक्षेत्रः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को कुरुक्षेत्र में JJP की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में जेजेपी नेता और पार्टी प्रधान मायाराम ने कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
'इनेलो नेताओं को BJP नहीं जेजेपी में शामिल होना चाहिए' - इनेलो नेताओं
पार्टी प्रधान मायाराम ने इनेलो नेताओं को बीजेपी में नहीं जाने की सलाह दी है. उन्होंने इनेलो नेताओं को जेजेपी में शामिल होने को कहा है.
जेजेपी नेता
लोकसभा चुनाव में अपनी हार के बाद कोई भी क्षेत्रिय पार्टी कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसके लिए पार्टियों में बैठक का दौर भी शुरू हो गया है.
जेजेपी नेता और कार्यकर्ता भी इस कड़ी में रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इस दौरान इनेलो नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं पर पार्टी प्रधान मायारम ने कहा कि इनेलो के टकसाली नेताओं को बीजेपी में नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुष्यंत एक मजबूत नेता हैं और इसलिए उन सबको जेजेपी का साथ देना चाहिए.