कुरुक्षेत्र:तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का सबसे ज्यादा विरोध हरियाणा में देखने को मिल रहा है. किसानों ने हरियाणा में गठबंधन यानी बीजेपी-जेजेपी के नेताओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. दोनों पार्टियों के छोटे से बड़े हर कार्यक्रम का किसान पुरजोर विरोध कर रहे हैं, इसी की एक बानगी कुरुक्षेत्र जिले से देखने को मिली. जहां किसानों से डर कर जेजेपी नेता दीवार फांदते नजर आए.
दरअसल कुरुक्षेत्र में जननायक जनता पार्टी का पार्टी सदस्यता अभियान का कार्यक्रम था, जिसकी भनक किसानों को लग गई और किसान पहुंच गए. विरोध करने भारी संख्या में पुलिस बल भी लगाया गया, फिर भी किसानों ने विरोध शुरु कर दिया. किसानों का विरोध तेज होता देख आनन-फानन में जजपा पार्टी का कार्यकर्ता सर्किट हाउस में किस तरह से दीवार फांदकर नौ दो ग्यारह हो रहे हैं. ये वीडियो पिछले कुछ घंटों से तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि ये इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.