कुरुक्षेत्र:हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों (Haryana roadways workers) की दबंगई का मामला सामने आया है. आईटीआई की छात्राओं (students protest against Haryana roadways workers) ने रोडवेज कंडक्टर और ड्राइवर पर छेड़छाड़ और फब्तियां कसने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है. आईटीआई के छात्र-छात्राओं का आरोप है कि कंडक्टर और ड्राइवर उनके साथ अभ्रद व्यवहार करते हैं. जब कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ड्राइवर छात्रों को मारने के लिए रॉड लेकर हॉस्टल में घुस आया. छात्रों ने इसका वीडियो भी बनाया है. वहीं, दूसरी तरफ रोडवेज के क्लर्क ने छात्रों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. सेक्टर-7 चौकी प्रभारी ने दोनों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रोडवेज कर्मचारियों की दबंगई के खिलाफ गुरुवार को आईटीआई के विद्यार्थियों ने नए बस अड्डे पर जाम लगा दिया. विद्यार्थी बस कंडक्टर और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. इसकी सूचना पर सेक्टर 7 पुलिस चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को समझाकर जाम खुलवाया. इस दौरान विद्यार्थियों ने उनके साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार के बारे में बताया. कुछ विद्यार्थियों ने कंडक्टर और ड्राइवर के मारपीट और अपशब्द कहने के दौरान उनका वीडियो बना लिया.
पढ़ें:भिवानी में लंबित मांगों को लेकर इनसो का प्रदर्शन, CBLU प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप