हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में अंतर्राज्यीय लूट गैंग के कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, तिहाड़ से पैरोल पर हुए थे फरार - हरियाणा में अंतर्राज्यीय लूट गैंग

कुरुक्षेत्र के पिहोवा में पुलिस ने अंतर्राज्यीय लूट गैंग (interstate loot gang in kurukshetra) के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर एक व्यापारी पर फायरिंग करने का आरोप है. उसके पास से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल के अलावा सात जिंदा कारतूस बरामद किया है.

Accuse Arrested In Kurukshetra
पुलिस ने पंजाब के रहने वाले आरोपी के पास एक अवैध पिस्टल और सात कारतूस बराम किया है.

By

Published : Apr 8, 2022, 10:02 AM IST

Updated : Apr 8, 2022, 1:26 PM IST

कुरुक्षेत्र: पिहोवा में बीते 30 मार्च को हुए एक व्यापारी पर फायरिंग के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने इस मामले में अंतर्राज्यीय लूट गैंग के दूसरे कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया (Accuse Arrested In Kurukshetra) है. आरोपी के पास से एक एक अवैध पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद हुई है.

कुरुक्षेत्र की एसएसपी अंशु सिंगला ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीते 30 मार्च की सुबह सुपर मार्केट में मनी ट्रांसफर की दुकान पर लूट के इरादे से 4 अपराधी घुसे. इन चारों ने व्यापारी वजीर सिंह पर गोली दाग दी. व्यापारी को गर्दन में गोली लगी है. घटना के सामने आते ही पुलिस ने इस मामले में तत्काल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार आरोपी की शिनाखत कुलदीप सिंह के रुप में हुई है.

इसके बाद पुलिस ने मामले के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसका नाम गुरजिंदर सिंह है. दोनो आरोपी दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक मामले में सजा काट रहे थे. इसके बाद इन्हे पैरोल मिली तब से ही दोनों फरार चल रहे थे. दोनों आरोपियों के पास से 32 बोर और 30 बोर के 2 अवैध हथियारों सहित सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पंजाब का रहने वाला गुरजिंदर सिंह दिल्ली डकैती के मामलों में संलिप्त था. इसका कोर्ट के आदेश से रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि गिरोह के अन्य दो लुटेरों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Apr 8, 2022, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details