कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (Kurukshetra Gita Mahotsav) को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने बुधवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान सीएम खट्टर ने बताया कि कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव, 2 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा और विभिन्न विषयों के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. मुख्य कार्यक्रम 9-14 दिसंबर को होंगे. इस दौरान देश और दुनिया से कुल 3.5 लाख लोग जुड़ेंगे. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का 2 दिसंबर से विधिवत शुभारंभ होगा. गीता जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ऑनलाइन जुड़ेंगे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि गीता की प्राकट्य स्थली ज्योतिसर में 200 करोड़ की लागत से महाभारत संग्रहालय बनेगा जिसमें मामलों से जुड़ी समस्त जानकारी ऑडियो विजुअल माध्यम से दी जाएगी. इसके अलावा 48 कोस तीर्थ में 30 अन्य तीर्थों को शामिल कर इनकी संख्या 164 हो गई है. कुरुक्षेत्र नगर के प्रमुख मार्गों पर स्वागत द्वार बनाने के साथ-साथ ज्योतिसर में श्री कृष्ण के विराट स्वरूप (40 फुट प्रतिमा) का अनावरण भी किया जाएगा. जिसकी लागत लगभग 14 करोड़ आई है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुरुक्षेत्र में प्रेसवार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी ये भी पढ़ें-जोर शोर से चल रही सूरजकुंड मेले की तैयारियां, जानिए इस बार क्या रहेगा खास
उन्होंने कहा कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को मथुरा व हरिद्वार से जुड़ने के लिए ट्रेन भी चलाई जाएंगी. इसके अलावा उन्होंने ये भी जानकारी दी कि गीता जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ऑनलाइन जुड़ेंगे. साथ ही कार्यक्रम में आने वाले अति विशिष्ट व्यक्तियों में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री कृष्ण रेड्डी, धर्मेंद्र प्रधान व संत समाज से जुड़े स्वामी रामानुजाचार्य, स्वामी अवधेशानंद, स्वामी गुरु शरणानंद, बाबा रामदेव के अलावा अनेक जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी.
सीएम खट्टर ने बताया कि 21 नवंबर से ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें अब तक 55 हजार से ज्यादा लोग पंजीकरण करा चुके हैं. ये प्रतियोगिता 8 दिसम्बर 2021तक चलेगी. 2 से 19 दिसंबर तक शिल्प एवं सरस मेला चलेगा और 9 दिसंबर को ब्रह्मसरोवर पर गीता यज्ञ एवं पूजन के साथ इस महोत्सव का विधिवत शुभारंभ होगा. 9 से 14 दिसंबर तक भव्य गीता महाआरती का आयोजन किया जाएगा. 12 दिसंबर को पुरुषोत्तमपुरा बाग में संत सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में अंत्योदय मेले का कैबिनेट मंत्री ने किया शुभारंभ
सभी जिलों में 12-14 दिसंबर तक गीता जयंती आयोजित की जाएंगी. 13 दिसंबर को हरियाणा के अनेक महाविद्यालयों में गीता संसद का आयोजन होगा. जिससे विद्यार्थियों को गीता के बारे में जानकारी मिलेगी और वह गीता की राह पर चलेंगे. आजादी के अमृत महोत्सव पर गीता जयंती के दिन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 75 स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा. गीता जयंती के दिन 14 दिसंबर को ब्रह्मसरोवर पर 1100 विद्यार्थियों द्वारा वैश्विक गीता पाठ किया जाएगा जिसमें 55 हजार विद्यार्थी और देश-विदेश से लाखों गीता प्रेमी ऑनलाइन जुड़ेंगे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में इस बार 3,700 से भी अधिक देश और विदेश के कलाकार आने वाले हैं. साथ ही 21 प्रसिद्ध मूर्तिकार महाभारत से संबंधित मूर्तियों का निर्माण करेंगे,और 75 चित्रकार यहां पर 3 दिन तक महाभारत से जुड़ी पेंटिंग बनाएंगे. गीता एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है बल्कि गीता सार जीवन संदेश की प्रेरणा देता है. गीता हर व्यक्ति को कुछ ना कुछ सिखाने की प्रेरणा देती है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP