कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी के ब्रह्मसरोवर के घाट पर शनिवार से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2019 के क्राफ्ट मेले का शुभारंभ होना है. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. शनिवार शाम 4:00 बजे हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी.
ब्रह्मसरोवर पर सरस मेला और क्राफ्ट मेला 3 दिसंबर से 8 दिसंबर तक रहेगा. मुख्य संस्कृति कार्यक्रम प्रसिद्ध गायक गुरदास मान फिल्म कलाकार अमीषा पटेल और कई अन्य हस्तियां इस महोत्सव में पहुंचेंगे.
इस कार्यक्रम में खास बात ये भी है कि इस मेले में पहली बार सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी महाराज के 550 में प्रकाश उत्सव वर्ष पर आईएमबी की तरफ से एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. वहीं इसरो की प्रदर्शनी भी यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी.
क्या है कार्यक्रम?
ये कार्यक्रम 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में 9 केंद्र शासित राज्य से शिल्पकार पहुंचेंगे. लगभग देश के सभी राज्यों से कलाकार यहां अपनी प्रस्तुतियां देंगे. यहां प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए है. लगभग 200 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं और हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए दो रोड कार्यक्रम पहुंचने के लिए रखा गया है.
मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा करेंगीं शिल्प मेले का उद्घाटन
उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 3 से 8 दिसम्बर तक होंगे. इस महोत्सव के शिल्प मेले का उदघाटन 23 नवम्बर को शाम 4 बजे हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा करेंगी. इस महोत्सव में देश भर से कलाकार और शिल्पकार पहुंच रहे है और महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं