हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी, आज मुख्य सचिव करेंगी कार्यक्रम का उद्घाटन - कुरुक्षेत्र शिल्प मेला

कुरुक्षेत्र में 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में 9 केंद्र शासित राज्यों से शिल्पकार पहुंचेंगे. लगभग देश के सभी राज्यों से कलाकार यहां अपनी प्रस्तुतियां देंगे. यहां प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

international geeta mahotsav preparation

By

Published : Nov 22, 2019, 9:06 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 7:16 AM IST

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी के ब्रह्मसरोवर के घाट पर शनिवार से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2019 के क्राफ्ट मेले का शुभारंभ होना है. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. शनिवार शाम 4:00 बजे हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी.

ब्रह्मसरोवर पर सरस मेला और क्राफ्ट मेला 3 दिसंबर से 8 दिसंबर तक रहेगा. मुख्य संस्कृति कार्यक्रम प्रसिद्ध गायक गुरदास मान फिल्म कलाकार अमीषा पटेल और कई अन्य हस्तियां इस महोत्सव में पहुंचेंगे.

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी, देखिए रिपोर्ट

इस कार्यक्रम में खास बात ये भी है कि इस मेले में पहली बार सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी महाराज के 550 में प्रकाश उत्सव वर्ष पर आईएमबी की तरफ से एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. वहीं इसरो की प्रदर्शनी भी यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी.

क्या है कार्यक्रम?
ये कार्यक्रम 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में 9 केंद्र शासित राज्य से शिल्पकार पहुंचेंगे. लगभग देश के सभी राज्यों से कलाकार यहां अपनी प्रस्तुतियां देंगे. यहां प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए है. लगभग 200 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं और हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए दो रोड कार्यक्रम पहुंचने के लिए रखा गया है.

मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा करेंगीं शिल्प मेले का उद्घाटन
उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 3 से 8 दिसम्बर तक होंगे. इस महोत्सव के शिल्प मेले का उदघाटन 23 नवम्बर को शाम 4 बजे हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा करेंगी. इस महोत्सव में देश भर से कलाकार और शिल्पकार पहुंच रहे है और महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं

गुरदास मान रहेंगे महोत्सव के मुख्य आकर्षण का केन्द्र
केडीबी के सदस्य सचिव विजय दहिया ने कहा कि एनजैडसीसी की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के मुख्य सांस्कृतिक कार्यर्क्रमों के लिए 3 दिसम्बर 2019 के लिए प्रसिद्घ कलाकार गुरदास मान, 4 दिसम्बर को अमिषा पटेल, 5 दिसम्बर को दिलेर मेंहदी, 6 दिसम्बर को कुमार विश्वास व गजेन्द्र सोलंकी, 7 दिसम्बर को अभिजीत भट्टाचार्य और 8 दिसम्बर को सतिन्द्र सरताज का नाम फाइनल किया गया है. इन तमाम कार्यक्रमों का आयोजन तिरूपति बालाजी मन्दिर के पास मेला ग्राउंड में भव्य पंडाल में किया जाएगा.

ये पढ़ें-कुरुक्षेत्र: जयराम विद्यापीठ में गीता जयंती महोत्सव का हुआ शुभारम्भ

शिल्प और क्राफ्ट मेले में 700 से ज्यादा लगेंगे स्टॉल
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2019 में 260 से ज्यादा देश विदेश से आने वाले शिल्पकारों के स्टॉल लग रहे हैं. इन शिल्पकारों को एनजेडसीसी के द्वारा आमंत्रित किया गया है. डीआरडीए की तरफ से सरस मेले में 250 स्टाल लगाए जाएंगे, 50 स्टाल कुरुक्षेत्र के स्थानीय लोगों को अलॉट किए गए हैं

ट्रैफिक व्यवस्था के लिए मास्टर प्लान तैयार
उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में वीवीआईपी लोगों और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को जरा सी भी परेशानी न हो इसके मास्टर प्लान पुलिस प्रशासन की तरफ से तैयार किया गया है.

इस प्लान पर प्रकाश डालते हुए डीएसपी भारत भूषण ने कहा कि हैवी ट्रैफिक को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, वीआईपी रुट भी अलग होगा, होटलों पर निगरानी रखी जा रही है, मेले में संदिग्ध और शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए जाएंगे.

Last Updated : Nov 23, 2019, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details