कुरुक्षेत्र: हरियाणा में मंगलवार का दिन गहमागहमी भरा होने वाला है. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ट्रैक्टर यात्रा कर पंजाब के रास्ते हरियाणा पहुंचने वाले हैं, लेकिन हरियाणा सरकार ने पहले ही चेतावनी दे दी है कि राहुल गांधी को जुलूस के साथ हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इसके बावजूद कांग्रेस इस ट्रैक्टर यात्रा को लेकर पूरी तैयारी में जुट चुकी है, तो वहीं प्रशासन ने भी मंगलवार के लिए कमर कस ली है.
कुरुक्षेत्र में होंगी राहुल गांधी की जनसभाएं
इस ट्रैक्टर यात्रा के लिए कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक अरोड़ा ने सोमवार शाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की. जिसमें कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई हैं, वहीं इस यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अशोक अरोड़ा के मुताबिक 6 अक्टूबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब के देवीगढ़ से होते हुए क्यूकर बॉर्डर से कुरुक्षेत्र के पिहोवा में प्रवेश करेंगे. उसके बाद पिहोवा की अनाज मंडी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद थानेसर विधानसभा के गांव ज्योतिसर में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे.
बता दें कि प्रशासन की तरफ से राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे के लिए कुरुक्षेत्र और करनाल 2 जिलों में कार्यक्रम करने की अनुमति दी गई है. इससे पहले 3 जिलों में कार्यक्रम की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन पानीपत और करनाल का कार्यक्रम कांग्रेस की ओर से टाल दिया गया है. यहां ये बता दें कि अब कांग्रेस ने एक बार फिर अपने कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है. अब राहुल गांधी का हरियाणा दौरा सिर्फ एक दिन का होगा. उनकी 'खेती बचाओ यात्रा' पिहोवा से शुरू होकर पीपली में खत्म होगी.