हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में उतरे अलग-अलग पार्टियों के पूर्व विधायक, आंदोलन में होंगे शामिल - किसान आंदोलन समर्थन पूर्व विधायक

पूर्व विधायक एसोसिएशन से जुड़े सभी पूर्व विधायक चाहे वो किसी भी पार्टी से हों, सोमवार को दिल्ली जाकर किसानों के धरने में शामिल होंगे. ये फैसला कुरुक्षेत्र में पूर्व विधायक एसोसिएशन की हुई बैठक में लिया गया है.

former mlas support farmer agitation
किसानों के समर्थन में उतरे अलग-अलग पार्टियों के पूर्व विधायक, आंदोलन में होंगे शामिल

By

Published : Dec 18, 2020, 4:17 PM IST

कुरुक्षेत्र:कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 23वें दिन भी जारी है. इस दौरान कई राजनीतिक पार्टियां और राजनेता किसानों के समर्थन में आए हैं. इसी कड़ी में पूर्व विधायक एसोसिएशन ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए किसानों का साथ देने का ऐलान किया है.

पूर्व विधायक एसोसिएशन से जुड़े सभी पूर्व विधायक चाहे वो किसी भी पार्टी से जुड़े हों, सोमवार को दिल्ली जाकर किसानों के धरने में शामिल होंगे. दरअसल, ये फैसला कुरुक्षेत्र में पूर्व विधायक एसोसिएशन की हुई बैठक में लिया गया. इस बैठक में अलग-अलग पार्टी से जुड़े पूर्व विधायकों ने हिस्सा लिया और सरकार को किसान आंदोलन पर किस तरह से घेरना है. इस पर चर्चा की गई.

किसानों के समर्थन में उतरे अलग-अलग पार्टियों के पूर्व विधायक, आंदोलन में होंगे शामिल

ये भी पढ़िए:बाबा राम सिंह का करनाल में हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से हजारों लोगों ने दी विदाई

गौरतलब है कि आज किसानों के आंदोलन का 23वां दिन है. किसान दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे हैं. एक तरफ जहां सरकार किसानों को कृषि कानूनों में संशोधन करने का प्रस्ताव दे चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों की मांग है कानूनों में संशोधन नहीं उन्हें पूरी तरह से वापस लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details