कुरुक्षेत्र:कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 23वें दिन भी जारी है. इस दौरान कई राजनीतिक पार्टियां और राजनेता किसानों के समर्थन में आए हैं. इसी कड़ी में पूर्व विधायक एसोसिएशन ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए किसानों का साथ देने का ऐलान किया है.
पूर्व विधायक एसोसिएशन से जुड़े सभी पूर्व विधायक चाहे वो किसी भी पार्टी से जुड़े हों, सोमवार को दिल्ली जाकर किसानों के धरने में शामिल होंगे. दरअसल, ये फैसला कुरुक्षेत्र में पूर्व विधायक एसोसिएशन की हुई बैठक में लिया गया. इस बैठक में अलग-अलग पार्टी से जुड़े पूर्व विधायकों ने हिस्सा लिया और सरकार को किसान आंदोलन पर किस तरह से घेरना है. इस पर चर्चा की गई.