हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: शाहबाद-मारकंडा के दर्जनों गांवों में बाढ़ जैसे हालात, नहीं मिल रहा पीने का साफ पानी - शाहबाद मारकंडा

गांव के सरपंच ने बताया कि गांव में तेज गति से दादूपुर नलवी नहर से पानी आया क्योंकि दादूपुर नलवी नहर का तटबंध टूट गया है.

शाहबाद मारकंडा के दर्जनों गांवों में बाढ़ जैसे हालात

By

Published : Aug 22, 2019, 8:37 PM IST

कुरुक्षेत्र: शाहबाद-मारकंडा के आसपास के दर्जनों गांवों के लोग पिछले कई दिनों से जलभराव के हालात से जूझ रहे हैं. गांव में आने जाने वाले रास्ते ठप पड़े हैं. जिससे ग्रामीणों को रोजमर्राके कामों में दिक्कत आ रही है.

शाहबाद मारकंडा के दर्जनों गांवों में बाढ़ जैसे हालात, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पानीपत में 3 साल की बच्ची के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार

दरअसल शाहबाद के लोग दादूपुर नलवी नहर के कहर को भोग रहे हैं. नहर बरसाती पानी के कारण उफान पर है. जिससे शाहबाद के गांव पाड़लू में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जानकारी के मुताबिक दादूपुर नलवी नहर का तटबंध कई जगह से टूट गया है. जिससे गांव में पानी घुस गया है. ग्रामीणों के मुताबिक गांव में जलभराव होने के कारण उन्हें कई परेशानियां हो रही हैं. वहीं रोजमर्रा के कामों में दिक्कत आ रही है.

गांव के सरपंच ने बताया कि गांव में तेज गति से दादूपुर नलवी नहर से पानी आया क्योंकि दादूपुर नलवी नहर का तटबंध टूट गया है. हालांकि प्रशासनिक अधिकारी गांव में आए थे और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जल्दी उस तट बंध को बंद किया जाएगा, लेकिन गांव के लोगों का गांव में रहना मुश्किल हो रहा है. साथ में उनका उनके पशु चारा यहां तक कि पीने के पानी की किल्लत उठानी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details