हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शाहबाद: गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर किसानों ने दिया आंशिक धरना

कुरुक्षेत्र के शाहबाद में किसानों ने सहकारी चीनी मिल पर धरना प्रदर्शन कर सरकार से गन्ना रेट बढ़ाए जानी की मांग की. किसानों का कहना है कि सरकार ने पिछले 6 सालों में मात्र 30 रुपये बढ़ाए हैं.

farmer protest to sugarcane rate hike in shahbad
farmer protest to sugarcane rate hike in shahbad

By

Published : Feb 3, 2020, 2:21 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 2:44 PM IST

कुरुक्षेत्र:शाहबाद में किसानों ने शाहबाद सहकारी चीनी मिल में आंशिक धरना देकर गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग की है. सुबह से ही किसान धरने पर बैठे और दोपहर तक धरने को विराम दिया. इस दौरान किसान हरियाणा सरकार से गन्ने के रेट बढ़ाए जाने की मांग करते रहे.

धरने पर बैठे किसान

भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर नेहरा ने बताया कि पिछले 2 महीने से किसानों की मांग है कि गन्ने का रेट 4 सौ रुपये प्रति क्विंटल किया जाए. पहले भी सरकार ने मीटिंग में वादे किए गए थे कि इस सीजन के चलते किसानों को गन्ने का मूल्य 4 सौ रुपये क्विंटल का भाव दिया जाएगा. लेकिन सरकार अपने सभी वादों से मुकर रही है.

गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर किसानों ने दिया आंशिक धरना

6 साल में बढ़े कुल 30 रुपये

सरकार ने 6 साल में समर्थन मूल्य मात्र 30 रुपये रेट बढ़ाया है. किसानों के साथ भद्दा मजाक किया गया है. जिसको लेकर किसान धरना दे रहे हैं. पूरे प्रदेश की 14 मिलों में किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही और ना ही किसानों की कोई बात सुनी जा रही है.

ये भी पढ़ें- राई में 334बी हाइवे के विरोध में धरना, BJP सांसद के आश्वासन पर नहीं उठे ग्रामीण

उन्होंने बताया कि पिछले कई समय से उत्पादन में गन्ने का खर्च बढ़ता जा रहा है, लेकिन समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया जा रहा. इस कारण किसानों पर गन्ने की खेती को लेकर बोझ बढ़ रहा है. तेल के रेट, दवाइयां, कृषि उपकरण अन्य सभी के रेट बढ़ चुके हैं, लेकिन गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया जा रहा. इसी कारण किसानों को गन्ने की खेती में कोई लाभ नहीं हो पा रहा. जिसके चलते किसानों ने शाहबाद सहकारी चीनी मिल में धरना दिया है.

Last Updated : Feb 3, 2020, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details