हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Kurukshetra News: सांप के काटने से किसान की मौत, 1 महीने पहले ही जवान बेटे की गई थी जान - कुरुक्षेत्र में किसान की मौत

कुरुक्षेत्र में गांव गुमथला गडू में सांप के काटने से किसान की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि किस जब खेत में काम कर रहा था, तो उसको जहरीले सांप ने काट दिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई. एक महीने पहले ही दिल का दौरा पड़ने के कारण उसके बेटे की भी मौत हो गई थी.

Farmer died due to snake bite in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में सांप के काटने से किसान की मौत

By

Published : Aug 3, 2023, 9:56 PM IST

कुरुक्षेत्र:हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में गांव गुमथला गडू में खेतों में काम करने के दौरान एक बुजुर्ग किसान को जहरीले सांप ने काट लिया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार किसान गुरुवार के दिन अपने खेतों में काम करने के लिए गया था. लेकिन सुबह 4:00 बजे अंधेरा होने के चलते उसको सांप दिखाई नहीं दिया और उस सांप ने किसान को टांग पर काट दिया. जिसको मृतक के पोते की मदद से कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी हॉस्पिटल में लाया गया. जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए करनाल रेफर कर दिया गया. जहां पर इलाज के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें:Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में बहन भाई की मौत, रात को खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

मृतक किसान के पोते सूरज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उसका दादा जगतार सिंह उसके साथ सुबह खेत में धान की फसल में पानी देखने के लिए गया गए थे. उसी दौरान उनको कॉमन क्रेट नामक प्रजाति के सांप ने डंक मार दिया. सांप के द्वारा काटने पर किसान को काफी दर्द हुआ. जिसके बाद उसने अपने पोते को आवाज लगाई. तो वह भागता हुआ अपने दादा के पास आया. दादा ने उसको बताया कि उस को सांप ने काट लिया है.

जिसके बाद उसके पोते ने एक रस्सी लेकर अपने दादा की टांग को बांध दिया. लेकिन देखते ही देखते उसके दादा की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी. उसके बाद सूरज ने चिल्लाना शुरू किया. लेकिन अल सुबह होने के चलते कोई और मदद के लिए नहीं आया. तो सूरज ने एंबुलेंस को फोन किया. जिसके द्वारा उसको कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी सरकारी हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया.

बुजुर्ग किसान की हालत ज्यादा खराब होते देख डॉक्टरों ने उसको करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. जहां इलाज के थोड़ी ही देर बाद किसान ने दम तोड़ दिया. सूरज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सूरज के पिता की भी एक महीने पहले दिल का दौरा पड़ने के चलते मौत हो चुकी है. इसके चलते उनके परिवार का एकमात्र सहारा उनके दादा ही थे. पीछे परिवार में उनके दादा सूरज और उसकी मां को छोड़ कर चले गए हैं.

पिहोवा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया उनको सूचना मिली थी कि गुमथला गड़ू गांव में करीब 75 वर्षीय जगतार सिंह किसान की सांप के काटने से मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और परिवार वालों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:Kurukshetra Crime News: बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details