हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: आसमानी बिजली गिरने से छत पर रखी पानी की टंकी के उड़े चिथड़े - मारकंडा में पानी की टंकी पर गिरी आसमानी बिजली

कुरुक्षेत्र के मारकंडा में सोमवार देर रात बराड़ा रोड पर एक मकान पर आसमानी बिजली गिरने से हड़कंप मच गया, बिजली गिरने से पानी की टंकी के चिथड़े उड़ गए. साथ ही लाइट के सभी बोर्ड व स्विच अपने स्थान से बाहर निकल गए.

sky lightning
आसमानी बिजली गिरने से छत पर रखी पानी की टंकी के उड़े चिथड़े

By

Published : Nov 26, 2019, 5:39 PM IST

कुरुक्षेत्र: शाहबाद के मारकंडा में सोमवार देर रात बराड़ा रोड पर एक मकान पर आसमानी बिजली गिरने से हड़कंप मच गया. बिजली गिरने से घर की छत पर रखी पानी की टंकी के चिथड़े उड़ गए.

मकान मालिक के मुताबिक गांव में 4 अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरी है. बिजली गिरने से घर में दरार आ गई है और बिजली गिरने से छत पर जोरदार धमाका हुआ और ऊपर जाकर देखा तो पानी की टंकी के चिथड़े हुए पड़े थे. वहीं घर में मौजूद महिला का कहना है कि जिस समय बिजली गिरी उस वक्त घर में पांच लोग मौजूद थे. गनीमत ये रही कि घर में मौजूद किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई.

आसमानी बिजली गिरने से छत पर रखी पानी की टंकी के उड़े चिथड़े

लाइट के सभी बोर्ड व स्विच हुए खराब
जानकारी के अनुसार घर पर बिजली गिरने से घर में लाइट की फिटिंग पूरी तरह से खराब हो चुकी है और घर में लगे लाइट के बोर्ड व स्विच अपने स्थान से बाहर निकल आए हैं.

ये भी पढ़ें:संविधान दिवस पर विशेष सत्र: 1975 में इंदिरा गांधी ने रातों रात आपातकाल लगाया: विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details