कुरुक्षेत्र: चुनाव आते ही डेरा सच्चा सौदा में फिर सुगबुगाहट तेज हो गई है. इन दिनों अलग-अलग पार्टियों के नेता डेरे की दर पर नजर आ रहे हैं, ताकि डेरे के वोट को अपनी ओर किया जा सके. वहीं लोकसभा चुनाव में डेरा किसका समर्थन करेगा, ये फिलहाल फाइनल नहीं हुआ है.
किसका समर्थन करेगा डेरा...? चुनाव को लेकर डेरे में 'मंथन' - kurushetra
डेरा सच्चा सौदा का समर्थन पाने के लिए सभी पार्टियां जोर लगा रही हैं. डेरे के राजनीति विंग के लोगों ने बताया कि डेरा चुनाव में किसका समर्थन करेगा ये फैसला विंग और संगत के सदस्य मिलकर करते हैं. अभी तक इस पर फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन वोटिंग से पहले डेरा अपना फैसला ले लेगा.
चुनाव पर हुई चर्चा
कुरुक्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा का 71वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान आश्रम में हज़ारों की तादाद में भीड़ देखने को मिली. वैसे तो सभी लोग स्थापना दिवस मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे, लेकिन आखिर में चर्चा चुनाव को लेकर हुई. चुनाव में डेरा किसको अपना समर्थन देगा इस पर मंथन किया गया.
विंग और संगत मिलकर लेगी फैसला
डेरे के राजनीति विंग के लोगों ने बताया कि डेरा चुनाव में किसका समर्थन करेगा ये फैसला विंग और संगत के सदस्य मिलकर करते हैं. अभी तक इस पर फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन वोटिंग से पहले डेरा अपना फैसला ले लेगा.