कुरुक्षेत्र: सत्ता में बीजेपी के सहयोगी दल जननायक जनता पार्टी के नेता दिलबाग सिंह गुरैया ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. जेजेपी नेता ने अंबाला-हिसार हाईवे के पास लोटनी स्थित अपने पेट्रोल-पंप पर आंदोलन में हिस्सा लेने जा रहे किसानों को फ्री में डीजल देने का फैसला किया है.
जेजेपी नेता एवं सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दिलबाग सिंह गुरैया ने दिल्ली जा रहे किसानों को अपना समर्थन दिया है. वो खुद पेट्रोल पंप पर रहकर किसानों का उत्साह बढ़ा रहे हैं.
जेजेपी नेता दिल्ली जाने वाले किसानों को दे रहे फ्री में डीजल दिलबाग गुरैया ने कहा कि आज हर कोई किसानों के साथ है. वो भी किसानों के साथ हैं. बता दें कि दिलबाग सिंह गुराया कुरुक्षेत्र के पिहोवा हलके से विधानसभा की टिकट के दावेदार थे. दिलबाग सिंह गुरैया उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नजदीकी माने जाते हैं.
ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम बादल ने लौटाया पद्म विभूषण, ढींडसा ने पद्म भूषण लौटाने की घोषणा की
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उनके लोटनी गांव स्थित पेट्रोल पंप का उद्घाटन 28 अक्टूबर को किया था. वे इसके बाद इनके आवास पर भी पहुंचे थे. उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं के साथ मीटिग भी की थी. बता दें कि पंजाब से किसानों का दिल्ली कूच लगातार जारी है. वे कुम्हार माजरा, देवीगढ़ व नन्योला गांव से होकर अंबाला-हिसार हाईवे से पिहोवा पहुंचते हैं. यहां पर करनाल से जीटी होकर दिल्ली जा रहे हैं. इसके अलावा अंबाला से जीटी रोड के रास्ते किसानों का आना लगातार जारी है.