शाहाबाद: कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद के गांव सिलसिला में सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस और एसएफएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भिजवाया. मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के चाचा ने बताया कि युवक की सामान्य मौत नहीं है, बल्कि उसकी हत्या की गई है. परिजनों का कहना है कि वो कल शाम खेत में गया था, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा. सुबह उन्हें युवक का शव सड़क किनारे पड़े होने की सूचना मिली.