कुरुक्षेत्र:अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में गायक दलेर मेहंदी ने अपने तमाम प्रसिद्ध गानों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया.अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2019 की सांस्कृतिक संध्या का आगाज प्रसिद्ध गायक दलेर मेहंदी ने वाहेगुरु की अरदास के साथ शुरु किया और गुरुनानक देव जी के भजनों के साथ-साथ दर्शकों का अन्य गीतों के माध्यम से मनोरंजन किया. इन मनोरंजन भरे गीतों के साथ कुरुक्षेत्र वासियों को नशे से दूर रहने के साथ-साथ पर्यावरण का बचाने का संदेश दिया गया.
दीप जलाकर कार्यक्रम की हुई शुरूआत
आपको बता दें गुरुवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन दीप जलाकर किया गया. इस दौरान परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा, खेलमंत्री संदीप सिंह, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, विधायक सुभाष सुधा, उपायुक्त डॉ. एसएस फुलिया, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा मौजूद रहे. इस दौरान प्रशासन की तरफ से तमाम मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया.