हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस के पूर्व पार्षद ने बीजेपी विधायक पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- भ्रष्टाचार का अड्डा बनीं नगर पालिका - कांग्रेस पूर्व पार्षद नगर पालिका भ्रष्टाचार

कुरुक्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व पार्षद में नगर पालिका की बैठक को लेकर स्थानीय विधायक सुभाष सुधा और नगर पालिका चेयरमैन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि कई वर्षों के बाद ये बैठक होने जा रही है वरना बंद कमरे में बैठक की जाती थी और जमकर भ्रष्टाचार फैलाया जा रहा था.

kurushetra former congress councilor
कांग्रेस के पूर्व पार्षद ने बीजेपी विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Jan 3, 2021, 4:00 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 4:08 PM IST

कुरुक्षेत्र: कोरोना कॉल के चलते 11 महीने के बाद हो रही नगर पालिका की बैठक को लेकर विपक्ष के पूर्व पार्षद ने सवाल उठाए हैं. पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता नरेंद्र नंदी ने कहा कि जिला उपायुक्त को शिकायत करने के बाद ये बैठक की जा रही है, लेकिन उससे पहले प्रशासन का शहर में हो रहें कार्यों को लेकर कोई ध्यान नहीं था.

पूर्व पार्षद ने नगर पालिका चेयरमैन उमा सुधा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जितनी भी घोषणाएं प्रशासन द्वारा की गई है उनपर अभी तक कोई काम नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि ये घोषणाएं सिर्फ कागजों तक ही सीमित है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा एक बंद कमरे में ही फैसले लिए जाते है और जमकर भ्रष्टाचार फैलाया जा रहा है.

कांग्रेस के पूर्व पार्षद ने बीजेपी विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

ये भी पढ़िए:कुरुक्षेत्र में BJP नेत्री ने शारीरिक शोषण मामले में न्याय की लगाई गुहार

नरेंद्र नंदी ने नगर पालिका को भ्रष्टाचार का अड्डा बताकर स्थानीय विधायक और नगर पालिका चेयरमैन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विधायक सुभाष सुधा और उनकी पत्नी उमा सुधा जनता की सेवा नहीं कर रहे बल्कि भ्रष्टाचार फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में पिछले काफी समय से विकास कार्य नहीं हुए हैं केवल भ्रष्टाचार हुआ है.

कांग्रेस के पूर्व पार्षद नगर पालिका की होने वाली बैठक को लेकर तंज कसते हुए कहा कि शुक्र है ये बैठक होने जा रही है वरना पिछले काफी लंबे समय सुधा परिवार के राज में कोई बैठक नहीं होती थी. उन्होंने कहा कि सरकार ने नियम बनाया हुआ है की एक महीने में एक बैठक होनी जरूरी है लेकिन कुरुक्षेत्र में कई सालों से कोई बैठक नहीं हुई.

Last Updated : Jan 3, 2021, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details