कुरुक्षेत्र: अपने पहले बजट को पेश करते ही मोदी सरकार सवालों के घेरे में आ गई. पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर लोगों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
बजट 2019: लोगों ने बजट को बताया फ्लॉप, बढ़ती महंगाई पर निकाली भड़ास
अपने पहले बजट को पेश करते ही मोदी सरकार सवालों के घेरे में आ गई. पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर लोगों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
डिजाइन फोटो
आमजन का कहना है कि इस बजट से उनकी जो आशाएं सरकार से थी वो सभी विपरीत दिखाई दी हैं. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर जनता में सरकार के खिलाफ रोष देखने को मिला है. लोगों का कहना है कि डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से इसी सीधा असर ट्रांसपोर्टेशन पर पड़ता है.
उनका कहना है कि ट्रांसपोर्टेशन महंगा होगा तो हर एक खाने-पीने और रोजमर्रा की जरूरत का सभी सामान महंगा होगा. इससे तो मध्य और गरीब वर्ग और भी पिसेगा लेकिन उच्च वर्ग के लोगों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा.