हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चुनावों में आधुनिकता पर जोर, चुनाव अधिकारी ने किया टच स्क्रीन डिस्पले का उद्घाटन - लोकसभा चुनावों

लोकसभा चुनावों को लेकर अब तैयारियां तेज हो चुकी है. चुनाव आयोग भी चुनावों में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहता. चुनाव आयोग की तरफ से सभी अहम कदम इन चुनावों से पहले उठाए जा रहें हैं. इसी कड़ी में मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने कुरुक्षेत्र की पहली चुनाव संबंधी टच स्क्रीन का उद्घाटन किया है.

चुवान संबंधी टच स्क्रीन

By

Published : Mar 18, 2019, 6:13 PM IST

कुरुक्षेत्र: प्रदेश में चुनावों को आधुनिक और आसान बनाने के लिए अब जनता टच स्क्रीन का उपयोग कर सकेगी. सोमवार के दिन मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने जिले में पहली चुनाव संबंधी टच स्क्रीन का उद्घाटन किया है. आपको बता दें ऐसी टच स्क्रीन पुरे प्रदेश में लगाई जाएंगी. कुरुक्षेत्र जिले में चारों विधान सभा सीटों में 17 टच स्क्रीन लगाई जाएंगी.

साथ ही आपको बता दें चुनाव आयोग ने 1950 टोल फ्री नंबर जारी किया है, जिससे मतदाता किसी भी समय चुनाव संबंधी जानकारी ले सकेगा. चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में टच स्क्रीन से मतदाताओं को वोट से सम्बन्धित तमाम जानकारी उपलब्ध हो पाएंगी. इसके लिए प्रदेश भर में टच स्क्रीन स्थापित की जाएंगी जिसकी पहल कुरुक्षेत्र जिले से कर दी गई है.

राजीव रंजन, मुख्य चुनाव अधिकारी

टच स्क्रीन के उद्घाटन के बाद राजीव रंजन ने स्क्रीन पर एक कर्मचारी और एक मीडिया कर्मी का नाम डालकर टच स्क्रीन का निरीक्षण किया. साथ ही टच स्क्रीन पर मतदाता का नंबर डालकर मतदाता के फोन पर आए एसएमएस को भी चैक किया.

आपको बता दें ये मशीन चारों विधान सभा क्षेत्रों में लगाई जाएंगी. ये मशीन लोगों को तहसीलों, बीडीपीओ कार्यालयों, डीडीपीओ कार्यलय, बस स्टैंड पर उपलब्ध होंगी. इस स्क्रीन के माध्यम से कोई भी मतदाता अपना नाम, बूथ नम्बर, बूथ की जगह, एपिक नम्बर, असेम्बली नम्बर, विधानसभा क्षेत्र सहित परिवार के सभी सदस्यों की वोट सम्बन्धी जानकारी स्क्रीन पर ले सकेगा.
इस कार्यक्रम में राजीव रंजन के साथ-साथ जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त डॉं. एसएस फुलिया भी मौजूद रहें और टच स्क्रीन मशीन का सफलता पुर्वक उद्घाटन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details