कुरुक्षेत्र: कैथल मार्ग पर उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब एक कैंटर और कार में टक्कर हो गई. ये हादसा कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर के पास हुआ. जिसमें एक ही परिवार की पांच महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक कैथल से एक परिवार अपनी कार में सवार होकर किसी काम के सिलसिले में कुरुक्षेत्र आ रहा था. ज्योतिसर के पास कुरुक्षेत्र की ओर से आ रहे एक कैंटर ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में बैठी दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबिक तीन गंभीर रूप से घायल हो गई.
ये भी पढ़िए:स्पीड ब्रेकर नहीं होने की वजह से हुआ सड़क हादसा, छात्र की मौत