हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में सीएम ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, लोकसभा में जीत के लिए दिया गुरू मंत्र

लोकसभा चुनाव के लिये बीजेपी की तैयारियां शुरू सीएम ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का फॉर्मूला मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Feb 23, 2019, 7:41 PM IST

कल्स्टर मीटिंग में बोलते हुए मुख्यमंत्री

कुरुक्षेत्रः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के चलते आज कुरुक्षेत्र में क्लस्टर मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में सीएम ने कार्यकार्ताओं को जीत का मंत्र दिया.


चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की चार लोकसभा सीटों के लिए शक्ति केंद्र सम्मेलन शनिवार को कुरुक्षेत्र में शुरु हुआ. कार्यमक्रम की शुरुआत सीएम मनोहर लाल खट्टर और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. बैठक में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक शुरू होते ही सभी सदस्यों ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों की याद में दो मिनट का मौन रखा.

कल्स्टर मीटिंग में बोलते हुए मुख्यमंत्री


सीएम ने कार्यकर्ताओं में फूंका जीत का मंत्र
बीजेपी की क्लस्टर मीटिंग को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को जीत के गुरू मंत्र दिए. सीएम ने कार्यकर्ताओं को गुरूमंत्र देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देने की शुरुआत अपने घर से करनी होगी. मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रयास करने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की जिन योजनाओं से लोगों को फायदा पहुंचा है, कार्यकता उनसे संपर्क जरूर करें.


सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 साल से ज्यादा देश में शासन किया, लेकिन उसने देश का विकास करने के बजाय भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया.

कल्स्टर मीटिंग में बोलते हुए मुख्यमंत्री


बीजेपी ने कार्यकर्ताओं के लिये एप किया लॉन्च
बैठक में हरियाणा बीजेपी डिजिटल एप को लॉन्च किया गया. इस एप की मदद से कार्यकर्ता बीजेपी की चुनावी रणनीति की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
इस मीटिंग में कैबिनेट मंत्रियों से लेकर हरियाणा बीजीपे के सभी बड़े नेता और मंत्री मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details