कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जेजेपी नेता शेर सिंह को कांग्रेस ज्वॉइन कराई. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जेजेपी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साध ही किसान आंदोलन को लेकर भी सरकार से कई सवाल किए.
किसान आंदोलन पर हुड्डा का बयान
किसान आंदोलन पर बयान देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसान अपना शांतिपूर्ण धरना कर रहे हैं और कांग्रेस एक विपक्षी पार्टी होने के नाते उनका समर्थन कर रही है. 6 फरवरी के बंद के समर्थन पर पूछे सवाल पर हुड्डा ने चुप्पी साधे रखी. हालांकि उन्होंने ये कहा कि कांग्रेस किसान आंदोलन का समर्थन शुरू से ही कर रही है.
सुनिए क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ये भी पढ़िए:हरियाणा के कई जिलों में दम तोड़ रही आयुष्मान भारत योजना, अंबाला में करीब 35 फीसदी ही लाभार्थी
वहीं शराब घोटाले पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ये सरकार घोटालों की सरकार है. इस सरकार में नए-नए घोटाले हुए हैं. ये सरकार घोटालों की है. वहीं पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर पूछे गए सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों को ही नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि आजकल पत्रकारों को भी सच ही लिखना चाहिए.