कुरुक्षेत्र:भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में किसानों ने सरकार को आर पार का अल्टीमेटम दिया. किसानों ने कहा कि भविष्य की रणनीति का ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि हरियाणा में गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर किसानों की सीएम से बैठक बेनतीजा रही, जिसके बाद कुरुक्षेत्र की सैनी धर्मशाला में गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में कई अहम फैसले लिये गये.
बैठक में किसानों को संबोधित करने के बाद गुरनाम सिंह चढूनी ने पत्रकारों से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि, किसान मसीहा चौधरी छोटूराम जयंती पर किसान खेतों में गन्ने की होली जलाएंगे. इसके अलावा चढूनी ने सपष्ट शब्दों में आमजन से अपील की है कि वे किसान मजदूर वर्ग के सभी लोग भारी संख्या में 29 जनवरी को गोहाना में आयोजित अमित शाह की रैली में शामिल होंगे.
उन्होंने जनता से भी अपील की है कि, जब गृह मंत्री अमित शाह बोलें तो वे अपने कपड़े उतार कर रोष व्यक्त करें. किसान यूनियन प्रधान चढूनी ने एक के बाद एक कई फैसलों के बारे में पत्रकारों को अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि सोमवार को बैठक के बाद फैसला लिया गया है कि सरकार को एक और आगामी दिन का भी समय दे रहे हैं. उन्होंने सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार को जमकर कोसा.