कुरुक्षेत्र:दशहरे पर रावण की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले जलाने को लेकर पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. ये जानकारी भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने दी.
दरअसल भारतीय किसान यूनियन ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध करते हुए दशहरे के मौके पर रावण की जगह पीएम मोदी का पुतला फूंकने की अपील की थी. जिसको लेकर किसान संगठनों के सदस्यों ने पूरी तैयारी भी कर ली थी, लेकिन सुबह से ही पुलिस भाकियू के सदस्यों को प्रदर्शन में शामिल नहीं होने को लेकर गिरफ्तार कर रही है.
रावण की जगह पीएम मोदी का पुतला जलाने को लेकर भाकियू के कार्यकर्ता गिरफ्तार भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने गांव चढूनी से वीडियो जारी कर कहा कि पुलिस ने जगह-जगह नाके लगा दिए हैं और भाकियू के बहुत से कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्हें भी पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
उन्होंने कहा कि उनको भी गिरफ्तार किया जा सकता है. लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने और रोष प्रदर्शन करने का अधिकार है. वे भी किसानों को नहीं करने दिया जा रहा. सभी किसानों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि ईंट का जवाब पत्थर से देना है. अगर पुलिस जिले में जाकर पुतला ना भी फूकने दें तो आप सब अपने अपने गांव में ही मोदी के पुतले जलाएं.
बता दें कि, भारतीय किसान यूनियन केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कई दिनों से सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है. हाल ही में नारायणगढ़ में भाजपा की ट्रेक्टर रैली के दौरान बुजुर्ग की मौत के चलते किसानों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किए गए हैं. जिसको लेकर भाकियू ने 29 अक्टूबर को अंबाला की मोहड़ा अनाज मंडी में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा था है.
ये भी पढ़ें:रिपोर्ट: जानिए बरोदा विधानसभा सीट पर जातीय समीकरण का सही गणित कितना है जरूरी