हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चाय वाले ने लिया 20 हजार का लोन, बैंक ने बनाया 51 करोड़ का डिफॉल्टर

कुरुक्षेत्र के स्टेट बैंक के सामने पीड़ित चाय की रेहड़ी लगाता है. 10 रुपये के हिसाब से एक कप चाय बेचने वाले शख्स पर 51 करोड़ का लोन बैंक की व्यवस्था पर सवाल उठाता है.

bank made tea seller defaulter of fifty-one crore rupees in Kurukshetra
bank made tea seller defaulter of fifty-one crore rupees in Kurukshetra

By

Published : Jul 22, 2020, 12:25 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 2:54 PM IST

कुरुक्षेत्र:बैंक के कारनामे से एक चायवाले पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल बैंक ने उसे 51 करोड़ का डिफाल्टर बना दिया है. इसका खुलासा तब हुआ जब उसने पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया.

जानकारी के मुताबिक राजकुमार कुरुक्षेत्र के स्टेट बैंक के सामने चाय की रेहड़ी लगाता है. लॉकडाउन में उसकी चाय की दुकान बंद रही थी. लॉकडाउन के बाद करियाना और दूध वाले का कर्ज चुकाने के अलावा चाय का काम फिर चलाने के लिए उसने 50 हजार रुपये के पर्सनल लोन के लिए फाइनेंस कंपनी में अप्लाई किया, लेकिन कंपनी ने लोन देने से मना कर दिया.

बैंक के कारनामे से चायवाला बना 51 करोड़ रुपये का डिफॉल्टर

राजुकमार ने जब कंपनी से इसकी वजह पूछी तो उसके होश ही उड़ गए. सिबिल रिपोर्ट के मुताबिक उसके नाम 16 लोन दिखाए गए हैं. जिनकी शुद्ध देनदारी 50.76 करोड़ बनती है. राजकुमार ने बताया कि इसके लिए वो पीएनबी के सर्किल ऑफिस में गया, लेकिन उसे जो इंसाफ की प्रक्रिया बताई गई वो काफी मुश्किल है.

ये भी पढ़ें- कोई महीनों से नहीं गया घर, किसी ने टाल दी शादी, देखिए किन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं स्वास्थ्य कर्मी

पीडि़त राजकुमार ने बताया कि परिवार का गुजर बसर मुश्किल से चल पाता है. उसके पास घर के सिवाय खेती के लिए कोई जमीन नहीं है. उधर, बैंक अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए.

Last Updated : Jul 22, 2020, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details