कुरुक्षेत्र: चुनाव को बहुत कम समय बचा है और सभी प्रत्याशी और नेता अपने लिए प्रचार कर रहे हैं. सभी उम्मीदवार जनता के बीच में बहुत से वादे लेकर जा रहे हैं. सोमवार को कुरुक्षेत्र लोकसभा से इनेलो के प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने अपने लिए वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने कैथल के कलायत कस्बे में कई गांवों का तूफानी दौरा किया.
नाम मेरा अर्जुन है और रणभूमि मेरी कुरुक्षेत्र है- अर्जुन चौटाला - arjun chautala
कुरुक्षेत्र लोकसभा से इनेलो पार्टी प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने सोमवार के दिन कलायत के कई गांवों दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील भी की.
अर्जुन चौटाला, इनेलो प्रत्याशी
अर्जुन चौटाला ने इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जो मेरा नामांकन भरा गया था. वह चुनाव से लगभग 18 दिन पहले भरा गया था और मैं अर्जुन हूं महाभारत से जुड़ा मेरा नाम है. उन्होंने कहा कि महाभारत का युद्ध भी 18 दिन चला था.
इसलिए मैं उसको अपने लिए शुभ मानता हूं. साथ में पार्टी पर बोलते हुए कहा कि इनेलो पार्टी जननायक चौधरी देवी लाल के उसूलों की पार्टी है. उसकी नीतियों की पार्टी है और यह किसी एक व्यक्ति की नहीं प्रदेश की जनता की पार्टी है.