कुरुक्षेत्र: इनेलो ने कुरुक्षेत्र से अभय चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला पर भरोसा जताया है. कुरुक्षेत्र सीट से टिकट मिलने के बाद अर्जुन पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. अपनी जीत पक्की करने के लिए अर्जुन जनता और कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं. इसी कड़ी में अर्जुन कुरुक्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की
अर्जुन चौटाला ने ठोका जीत का दावा, बोले- कुरुक्षेत्र की धरती पर खरा उतरेगा ये अर्जुन - बीजेपी
कुरुक्षेत्र से पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे अर्जुन चौटाला ने कहा कि वो किसी से अपना मुकाबला नहीं मान रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी, कांग्रेस और जेजेपी पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी-कांग्रेस पर बरसे अर्जुन
मीडिया से बात करते हुए अर्जुन चौटाला ने बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अपनी जीत का दावा करते हुए अर्जुन ने कहा कि उनका किसी से कोई मुकाबला नहीं है. जेजेपी, बीजेपी और कांग्रेस को इनेलो टक्कर देने वाली है. इसके साथ ही राजकुमार सैनी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सैनी ने हरियाणा को जाति के नाम पर बांटने का काम किया है.
नर्वस हूं लेकिन कॉन्फिडेंट भी-अर्जुन
पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे अर्जुन चौटाला ने कहा कि पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है. वो पार्टी के विश्वास पर खरा उतरेंगे. इसके आगे अर्जुन ने कहा कि वो नर्वस जरूर हैं लेकिन अपनी जीत को लेकर कॉन्फिडेंट भी हैं.