हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुभाष बराला को ईंट-पत्थर से मारते लोग- अभय चौटाला - ajay chautala

लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सियासत में रोज कुछ नया सुनने या देखने को मिलता है. इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र पहुंचे इनेलो नेता अभय चौटाला ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. साथ ही ये भी कह दिया कि लोग विरोध में सुभाष बराला पर पत्थर तक बरसा देते.

अभय चौटाला, नेता, इनेलो

By

Published : May 7, 2019, 5:29 PM IST

कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को इनेलो नेता अभय चौटाला ने कुरुक्षेत्र में प्रेस वार्ता की. पत्रकार वार्ता के दौरान अभय चौटाला ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पहले बीजेपी सैनिकों को मरवाती है और उसके बाद सहानुभूति बटोरती है.

'सुभाष बराला को ईंट से मारते लोग'
कैथल में बीजेपी नेताओं के हुए विरोध पर अभय चौटाला ने कहा कि अगर सुभाष बराला और उनके विधायक लोगों के सामने होते तो ईंट और पत्थर मारकर लोग उनकी जान भी ले सकते थे.

देखें वीडियो

'अजय चौटाला को लिया आड़े हाथ'
वहीं अजय चौटाला को आड़े हाथों लेते हुए अभय चौटाला ने कहा कि पहले वह श्रुति चौधरी पर उल्टे सीधे बयान देते हैं और उसके बाद कहते हैं वह मेरी बेटी है. चुनाव को लेकर अभय ने कहा कि इनेलो की हरियाणा में स्थिति सबसे मजबूत है.

देखें वीडियो

'प्रियंका के पति ने हरियाणा में की लूट'
प्रियंका गांधी के हरियाणा दौरे को लेकर अभय ने कहा कि उनके पति देव ने भी हरियाणा में खूब लूट की है और प्रियंका गांधी उनके साथ इस काम में बराबर की हिस्सेदार हैं और जब वह हरियाणा की जनता के बीच आएंगी तो जनता उनसे सवाल जरूर पूछेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details