हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: नशे की हालत में मिली 2 लड़कियां - kurukshetra drunk girls

शनिवार को कुरुक्षेत्र पुलिस दो लड़कियां नशे की हालत में मिली. पुलिस ने दोनों का मेडिकल करवाकर उन्हें शेल्टर होम भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

2 girls found drunk in Baben town of Kurukshetra
2 girls found drunk in Baben town of Kurukshetra

By

Published : Apr 4, 2020, 11:04 PM IST

कुरुक्षेत्र:शनिवार को बाबैन क्षेत्र में दो लड़कियां पुलिस को नशे की हालत में मिली, जिन्हें शाहाबाद के देवी मंदिर में बने शेल्टर होम में पहुंचाया गया, लेकिन दोनों लड़कियों ने वहां पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया.

शाहबाद सिटी चौकी प्रभारी सुनील वत्स के नेतृत्व में एक टीम देवी मंदिर में पहुंची और दोनों लड़कियों को सीएचसी शाहबाद में ले जाकर उनका मेडिकल कर जांच करवाई.

जांच के बाद उन्हें देवी मंदिर के शेल्टर होम में भेज दिया गया. चौकी प्रभारी सुनील वत्स ने बताया कि इन दोनों लड़कियों को बाबैन क्षेत्र से पुलिस शाहबाद छोड़कर गई थी और दोनों लड़कियां नशे की हालत में थी.

इन लड़कियों में एक 20 वर्षीय मोहाली से और दूसरी 24 वर्षीय पठानकोट से है, जिनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details