करनाल: सीएम सिटी करनाल में नेशनल हाईवे पर सेक्टर 6 स्थित महादेव कर्णेश्वर मंदिर के पास सड़क हादसा (Karnal Vikas Colony) हो गया. इस हादसे में घायल हुए युवक की मौत हो गई. पिता की मौत के बाद युवक अपनी मां के साथ नाना-नानी के घर पर रह रहा था. पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार करनाल की विकास कॉलोनी के रहने वाला 26 वर्षीय अमित पेंटर का काम करता था. अमित मूलरूप से सांत का रहने वाला था. वह 19 दिसंबर को बाइक पर सवार होकर जा रहा था. इस दौरान जैसे ही वह सेक्टर 6 स्थित कर्णेश्वर मंदिर के पास पहुंचा तो उसकी बाइक की टक्कर एक एक्टिवा के साथ हो गई, जिसमें अमित गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें-करनाल में सड़क हादसा, बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
गंभीर हालत में अमित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. काफी समय पहले अमित के पिता की मौत हो गई थी. उस वक्त अमित बहुत ही छोटा था. पिता की मौत के बाद अमित अपनी मां का इकलौता सहारा था. फिलहाल अमित अपनी मां के साथ करनाल की विकास कॉलोनी में अपने नाना-नानी के घर रहने लगा. पति के बाद बेटे की मौत से उनकी मां सदमे में है. पुलिस ने अमित के शव का कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाकर संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.
करनाल में नेशनल हाइवे पर लगातार हादसे होते रहते हैं. इस रूट पर होने वाले एक्सीडेंट में अक्सर किसी की मौत हो जाती है. दिसंबर महीने में ही अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. 24 दिसंबर को घरौंडा में भी एनएच-44 पर सब्जी उत्कृष्टता केंद्र के सामने हुए हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई थी. किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया था. 27 दिसंबर को भी घरौंंडा स्थित फुरलक रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इलाके के लोगों का कहना है कि नेशनल हाइवे होने के चलते यहां पर गैर कानूनी वाहन तेज रफ्तार से चलते हैं जिसके चलते अक्सर किसी को अपनी जान गंवानी पड़ती है.
ये भी पढ़ें-करनाल के घरौंडा में सड़क हादसा, बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत