करनाल: वीरवार शाम को सेक्टर-4 स्थित इंस्टीट्यूट में झंडा उतारते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई. इस घटना से परिवार में मातम छा गया. युवक परिवार में इकलौता बेटा था. शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार बड़सालू गांव करनाल निवासी 22 वर्षीय रामकरण उर्फ अमन आईसीएस इंस्टीट्यूट करनाल में काम करता था.
अमन अपने ताऊ रामफल के पास बसंत बिहार में रह रहा था. गुरुवार को गणतंत्र दिवस पर अमन शाम को शॉपिंग करने के बाद झंडा उतारने के लिए इंस्टीट्यूट चला गया. जैसे ही वो ऊपर चढ़कर झंडा उतारने लगा, तो अचानक उसे करंट लग गया. जिसके बाद वो गिर गया. इसके बाद अचेत अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करवाया.