हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल आईजी कोठी के पास संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव - करनाल आईजी कोठी के पास शव मिला

करनाल में आईजी कोठी के पास संदिग्ध हालत में युवक का शव (youth dead body found in karnal) मिला है. मृतक की पहचान गगन के रूप में हुई जो करनाल के श्याम नगर का निवासी था.

youth dead body found in karnal
youth dead body found in karnal

By

Published : Nov 22, 2022, 4:46 PM IST

करनाल: जिले में आईजी की कोठी के पास संदिग्ध हालात में युवक का शव (youth dead body found in karnal) मिला है. शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई. राहगीरों ने शव को देखकर पुलिस को फोन किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक युवक के मुंह से झाग निकल रहे थे. पुलिस को युवक के पास से ना तो मोबाइल फोन मिला और ना ही कोई दस्तावेज मिले.

पुलिस ने शव की पहचान के लिए आस-पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन उस वक्त शिनाख्त नहीं हो सकी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज (kalpana chawla government medical college) में भिजवाया. जहां मृतक की शिनाख्त हो गई. मृतक की पहचान गगन के रूप में हुई जो करनाल के श्याम नगर का निवासी था. गगन की मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

पुलिस इस मामले में हर पहलुओं से जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार गगन कर्ण गेट पर जूते की दुकान पर काम करता था. वो रात करीब 9 बजे घर से निकला था, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटा. गगन के परिजनों ने बताया कि गगन रात को घर से ये कहकर निकला था कि 5 मिनट में आ रहा हूं. वो अपना फोन और पर्स भी घर पर ही छोड़ गया था. उसने खाना भी नहीं खाया था. परिजन पूरी रात उसका इंतजार करते रहे, लेकिन वो घर वापस नहीं आया.

ये भी पढ़ें- सेल्फी लेने के चक्कर में 250 फीट गहरी खाई में गिरा युवक, घंटों बाद बाहर निकला शव

उसके बाद परिजनों ने गगन को ढूंढना शुरू किया, लेकिन वो कहीं पर नहीं मिला. जांच अधिकारी रामफल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आईजी की कोठी के पास शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही वो तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. जांच अधिकारी ने कहा कि मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details