करनाल:जिले के नालीपार का रहने वाला 25 साल का युवक विनोद शराब के नशे में करनाल नहर में कूद गया. बहाव तेज होने की वजह से युवक पानी में डूब गया.
नहर में डूबने से युवक की मौत घटना के समय युवक के दोस्तों ने विनोद को बचाने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके. दोस्तों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गई और युवक को खोजना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें: नारनौल में किसानों का धरना 43वें दिन भी जारी, सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी
परिजनों ने बताया कि युवक विनोद सुबह घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था. लेकिन वो काम पर जाने के बजाय अपने दोस्तों के साथ नहर के किनारे बैठकर शराब पीने लगा. शराब पीने के बाद युवक नहर में कूद गया. काफी देर बाद बाहर नहीं आने पर दोस्तों ने परिजनों को सूचना दी.
पुलिस कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि युवक अपने चार दोस्तों के साथ नहर किनारे बैठ कर शराब पीने के बाद नहर में कूद गया. जिसे दोस्तों ने रस्सी की मदद से बचा लिया.
बाहर निकलने के बाद युवक ने दोबारा नहर में छलांग मार दी. दोस्तों ने उसे फिर बचाने की कोशिश की लेकिन रस्सी बीच में ही टूट गई. जिसके कारण युवक नहर में डूब गया. गोताखोरों की मदद से युवक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.