हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Year Ender 2023 Karnal Crime: साल 2023 में अपराध की इन घटनाओं से करनाल में मचा हड़कंप

Year Ender 2023 Karnal Crime: करनाल की पहचान क्राइम सिटी के तौर पर होने लगी है. साल 2023 में अपराध के ऐसे जघन्य मामले सामने आए जिसे आसानी से भूलना संभव नहीं है. साल 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर है. आइए एक बार उन अपराधिक घटना पर नजर डाल लेते हैं.

Year Ender 2023 Karnal Crime
जानिए साल 2023 में करनाल में अपराध की किन घटनाओं ने फैलायी सनसनी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 23, 2023, 1:35 PM IST

Updated : Dec 31, 2023, 9:28 AM IST

करनाल: साल 2023 में करनाल में अपराध के ऐसे मामले सामने आए जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया. कहीं दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी तो कहीं बेटों ने पिता की हत्या कर दी. अपराध के ऐसे जघन्य मामले सामने आए जिसमें आरोपी ने आपसी रंजिश में हाथ ही कटवा दी और कटे हाथ को लेकर चलते बने. घर में चप्पल पहन कर आ जाने के कारण मालिक ने नौकर की पीट-पीट कर हत्या कर दी.

  1. दोस्त ही निकला हत्यारा: 8 मई 2023 को बीकॉम सेकंड ईयर मे पढ़ने वाले 19 साल के रंजन की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस की जांच में रंजन के साथ पढ़ने वाले दोस्त ही हत्यारे निकले. रंजन के पांच दोस्तों को पुलिस ने अपहरण औऱ हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
    दोस्त की हत्या
  2. बेटों ने की पिता की हत्या: 5 जून 2023 कों करनाल के मंगलौर गांव में दो नाबालिग बेटों ने मामूली कहासुनी के बाद अपने 50 साल के पिता राम मैहर की गला काट कर हत्या कर दी. पुलिस की पूछताछ में दोनों बेटों ने कहा उसका पिता नशा करता था और घर में झगड़ा करता था. इसी के चलते पिता के साथ बेटों की बहस हो गई और तैश में आकर पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों नाबालिग बेटों को गिरफ्तार कर लिया था.
    बेटों ने की पिता की हत्या
  3. गैंगवार में हत्या:करनाल के झींझाड़ी गांव मे गैंगवार में जय भगवान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पांच शूटर्स ने जय भगवान को गोली मारी थी. करनाल के बबली गैंग और कृष्णा दादुपुर गैंग के बीच की लड़ाई में कई जान चली गयी है. दरअसल जब बबली की कृष्णा दादूपूर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी तो जय भगवान के बेटे का नाम बबली की रेकी करने में आया था. इसी के प्रतिशोध में जय भगवान की हत्या की गयी. हत्या के बाद बबली के बेटे सागर ने हत्याकांड की जिम्मेवारी ली थी. पुलिस ने अभी पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है.
    गैंगवार में हत्या
  4. आपसी रंजिश में हाथ कटवा दी: य़ह मामला 9 जनवरी 2023 का है जब करनाल के राहड़ा गांव का रहने वाला जुगनू करनाल कुरुक्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हवेली में अपनी एक महिला मित्र से मिलने के लिए आया हुआ था. वहांं पर पहले से मौजूद चार लोगों ने जुगनू के दोनों हाथ काट दिए और कटे हाथ को अपने साथ लेकर चले गए. इस पूरे घटनाक्रम का मुख्य मास्टरमाइंड जुगनू के ही गांव का अमराव सिंह था. अमराव सिंह एक शराब कारोबारी था और जुगनू भी शराब कारोबारी था. कहा जाता है कि कारोबारी रंजिश में जुगनू ने अमरावती सिंह पर गोली चलवाई थी. इसी का बदला लेने के लिए अमराव सिंह ने बदमाशों से जुगनू के दोनों हाथ कटवा दिए. पूरी प्लानिंग के तहत महिला ने पहले इंस्टाग्राम पर जुगनू से दोस्ती की और उसे घर पर बुलाया और फिर पहले से मौजूद बदमाशों ने जुगनू के हाथ काट दिए. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था.
    आपसी रंजिश में हाथ कटवा दी
  5. शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या:यह घटना 24 जुलाई 2023 की है जब करनाल के असंध स्थित होटल के कमरे में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी. दरअसल सोशल मीडिया के जरिए सोनीपत के रहने वाले मनोज की दोस्ती दिल्ली निवासी एक लड़की से हो गयी. दोनों आपस में मिलने जुलने लगे. दोनों में शारीरिक संबंध भी बन गए. लड़़की मनोज पर शादी करने का दबाव बनाने लगी लेकिन मनोज शादी करने से मना कर रहा था. पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
    शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या
  6. प्रेमी के साथ रहने के लिए प्रेमिका ने की हत्या:यह मामला नवंबर 2022 का है जहां करनाल के हरसिंहपुर गांव में अंतिम नामक युवती ने अपने पड़ोसी रजवंती नाम की महिला को मारकर उसको अपने कपड़े और गहने पहना दिए और फिर शव को जला दिया. इसके बाद वह घर से फरार होकर अपने प्रेमी के पास उत्तर प्रदेश में रहने चली गई. ऐसा करने के पीछे उसका मकसद था कि परिवार वाले समझें की जलने से उसकी मौत हो गई है और वह आसानी से अपने प्रेमी के साथ रह सके. इसका खुलासा तब हुआ जब रजवंती के परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने 5 मार्च 2023 को अंतिम को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया. अंतिम ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
    प्रेमी के साथ रहने के लिए प्रेमिका ने की हत्या
  7. एक करोड़ की चोरी: 27 अक्टूबर को करनाल के जाने-माने राज ज्वेलर्स के मालिक जितेंद्र के घर में उनके नौकर के द्वारा एक करोड़ के ज़ेवर चोरी करने का मामला सामने आया था. जितेन्द्र ने दिल्ली की एक कंपनी सूरज सर्वेंट के माध्यम से विनोद नामक व्यक्ति को अपने घर पर नौकर के तौर पर रखा था. लेकिन वह 7 दिन के अंदर ही घर से एक करोड़ के कीमती जेवरात चोरी कर फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में दिल्ली से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
    एक करोड़ की चोरी
  8. खेत में हत्या: करनाल के मुनक ब्लाक के कुताना गांव में 28 नवंबर 2023 की रात में नन्नाराम नाम के व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गयी. नन्नाराम मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. वह गांव के एक किसान के खेत में बने कमरे में पिछले कुछ सालों से रह रहा था और प्राइवेट जॉब करता था. लेकिन 28 नवंबर की रात किसी ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस हत्या के आरोपी को अभी तक पकड़ नहीं पायी है.
  9. मालिक ने की नौकर की हत्या:जुलाई 2023 में यह मामला काफी चर्चा में बना रहा था. करनाल के चुरनी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमचंद नाम के नौकर की उसके मालिक ने हत्या कर दी थी. प्रेमचंद्र के परिवार वालों का कहना था कि प्रेमचंद मालिक के घर में चप्पल पहन कर चला गया जिसके चलते मालिक ने गुस्से में आकर उसको मारना शुरू कर दिया और इतना मारा कि उसकी मौत हो गई. यह मामला बहुत दिन तक सुर्खियों में बना रहा. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण परिवार वालों के द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार करीब 15 दिन तक नहीं किया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने अंतिम संस्कार किया था.
    मालिक ने की नौकर की हत्या
  10. पैसे की लालच में 45 गायों की हत्या:करनाल की फुसगढ़ गौशाला में जल्दी पैसे कमाने के लालच में गौशाला के नौकरों ने जहर देकर 45 गायों की हत्या कर दी. पुलिस के सामने आरोपियों ने कबूल किया कि वे मरी हुई गोवंश की हड्डी ओर खाल बेचने का काम भी करते हैं जिसमें उनको अच्छा मुनाफा होता है लेकिन पिछले कुछ समय से उनको ज्यादा मुनाफा नहीं हो रहा था जिसके चलते उन्होंने जिंदा गाय को मार कर इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया.
    पैसे की लालच में 45 गायों की हत्या
Last Updated : Dec 31, 2023, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details