हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: माल रोड की हालत खस्ता, खुले पड़े हैं सभी बरसाती नाले - सीएस सिटी

सीएम सिटी करनाल के मालरोड की हालत बहुत खस्ता है. पिछले साल शुरू किया गया नाले का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

नालों की खस्ता हालत

By

Published : Jul 6, 2019, 3:29 PM IST

करनाल: एक तरफ सीएम सिटी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही है और कई योजनाओं पर काम चल भी रहा है. वहीं करनाल स्थित ऐतिहासिक माल रोड की हालत बेहद खराब है. बता दें कि मॉल रोड को ठंडी सड़क के नाम से भी जाना जाता है. इसी सड़क पर एशिया का सबसे बड़ा डेयरी अनुसंधान भी है, लेकिन सीएम के शहर के मालरोड में बने बरसाती नालों ने रोड के सौंदर्य पर ग्रहण लगाया हुआ है.

हाल ही में बने नाले की हालत इतनी खराब है कि नाले के खुले पड़े ढक्कन हादसों को न्योता दे रहे हैं. नाले गन्दगी से भरे पड़े हैं और कई जगहों पर नाले के आसपास मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं, जिसके कारण साफ सफाई चरमराई हुई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

हैरान करने वाली बात ये भी है कि इसी सड़क के दोनों तरफ आला अधिकारियों और जाने माने लोगों के निवास स्थान हैं. वहीं इस सड़क से राजनेताओं और खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी आना जाना लगा रहता है फिर भी इस सड़क की अनदेखी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details