करनाल: शुक्रवार को करनाल में महिला दिवस के अवसर पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सफलता का सफरनामा नाम की पुस्तक का विमोचन किया. इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा, पंचायती राज मंत्री देवेंद्र बबली भी मौजूद रहे. अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि हमने महिलाओं को पंचायती राज में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है. हरियाणा में महिलाएं हर काम में अव्वल हैं.
उन्होंने कहा कि कहावत भी है कि हर व्यक्ति की सफलता के पीछे महिला एक का हाथ होता है. लिहाजा हर दिन महिला दिवस है. उन्होंने कहा कि मैं महिलाओं के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. सीएम ने कहा कि महिलाओं को समान अधिकार मिलना चाहिए. हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी छाप छोड़ रही हैं. विकास में महिलाओं की बहुत बड़ी भागीदारी है. कल्पना चावला पहली महिला अंतरिक्ष यात्री थी. हम मातृशक्ति का वंदन करते हैं. सीएम ने कहा कि महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत काम किया है. कन्या भ्रूण हत्या पर लगाम लगी है.