करनाल:राखी के त्योहार पर भाई को राखी बांधने के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करके एक बहन अपनी बेटी और अपने पति के साथ (Rakshabandhan road accident death) अपने घर पानीपत जा रही थी. इस उम्मीद के साथ की भाई खुश हो जाएगा, लेकिन क्या मालूम था कि राखी के त्योहार का दिन उनके लिए सबसे काला दिन साबित होगा. बाइक पर सवार होकर पति-पत्नी, और उनकी 4 साल की बेटी यूपी के शामली से पानीपत आ रहे थे.
ये परिवार जब रास्ते में था तो घरौंडा के बड़सत गांव के पास एक ट्रक चालक ने बाइक के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया. इस हादसे में मां, बेटी की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया. महिला का पति योगेंद्र सीमा सुरक्षा बल का जवान है. बड़सत गांव से पानीपत की दूरी कुछ ही किलोमीटर की बची थी, घर आने वाला था, बहन अपने भाई से मिलने को उत्सुक थी, लेकिन एक हादसे ने भाई की कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधने से पहले ही सब खत्म कर दिया.