हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Road Accident In Karnal: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत - करनाल नेशनल हाईवे 44

रविवार को करनाल में सड़क हादसा हो गया. करनाल नेशनल हाईवे 44 पर ओवरटेक कर रहे ट्रक चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार महिला बाइक से गिर गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

Road Accident In Karnal
करनाल नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा

By

Published : Jul 23, 2023, 9:49 PM IST

करनाल:हरियाणा के जिला करनाल में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर झिलमिल डिब्बे के पास एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में ट्रक ने महिला का सिर कुचल दिया. हादसा इतना भयानक था कि बॉडी के टुकडे़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिखर गए. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़ें:Road Accident In Karnal: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 24 वर्षीय युवक की मौत, एक घायल

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर बिखरे हुए शव के टुकड़े एक बैग में डालें और उसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया. जानकारी के अनुसार, अंबाला का रहने वाला नफेदिन अपनी पत्नी आबिदा और अपने 6 वर्ष की बेटी के साथ बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश में अपने रिश्तेदारों के घर शोक व्यक्त करने जा रहे थे.

जब वह करनाल के राष्ट्रीय राजमार्ग पर झिलमिल ढाबा के पास पहुंचे तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरटेक करने के चलते ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसे उनकी बाइक राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही गिर गई और उनकी पत्नी भी मोटरसाइकिल से गिर गई. उसी दौरान ट्रक का पिछला पहिया महिला के ऊपर से निकल गया. थोड़ी दूर तक ट्रक के टायर के बीच में महिला फस गई थी. इस दौरान महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

पुलिस को राहगीरों के द्वारा डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी, एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. राहगीरों के द्वारा ट्रक का नंबर नोट कर लिया गया था. पुलिस ने ट्रक का पीछा किया जो करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर जाकर पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया. आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. जबकि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया. परिजनों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.जंगशेर, सदर थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें:करनाल में लाडवा रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 भाइयों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details