हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्यार की सजाः पीटा, जूतों का हार पहनाया, मुंह काला किया और कर पूरे गांव में घुमाया - जूतों का हार पहनाया

तुगलकों की तुगलकी में भी ऐसे तमतमाते तुर्रम खां नहीं रहे होंगे. जैसे करनाल के गांव दनियालपुर में सड़क पर खुद को पूरे समाज का ठेकेदार मानने वाले ये लफंगे चल रहे हैं.ये 21वीं सदी के नये भारत की एकदम नई तस्वीरें हैं. जहां कमजोरों को पकड़ लेना और कानून हाथ में लेना जैसे आम हो गया है.

ये कैसा समाज और कैसे उसके ठेकेदार हैं ?

By

Published : Aug 22, 2019, 2:58 PM IST

Updated : Aug 22, 2019, 3:06 PM IST

करनालःसीएम सिटी करनाल के एक गांव में कुछ लोगों ने प्यार करने वाले दो लोगों की सजा खुद ही सुना दी. अपने तुगलकी फरमान को जारी करते हुए पंचायत ने युवक और गांव की एक बहू को प्यार करने की सजा देते हुए जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया. यही नहीं गांव वालों ने दोनों के साथ मारपीट भी की और मुंह काला कर दिया.

ये कैसा समाज और कैसे उसके ठेकेदार हैं ? देखिए स्पेशल रिपोर्ट

ये है मामला
जानकारी के मुताबिक गांव की बहू और दो बच्चों की मां गांव के ही एक युवक से प्यार करने लगी. इसके चलते वो 15 दिन पहले घर से भाग गए थे. बुधवार को वे करनाल में पकड़े गए, जिसके बाद उन्हें गांव ले आया गया. आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने मुंह काला कर जूतों की माला पहनाई और पूरे गांव में घुमाया. यही नहीं ग्रामीणों ने दोनों के साथ गाली-गलौच, बदसलूकी और मारपीट भी की. इस दौरान लोगों ने उनकी वीडियो भी बनाई, जिसमें कुछ युवक उनसे मारपीट करते नजर आ रहे हैं. अब लड़के पक्ष के लोगों ने थाने में शिकायत दी है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

लड़की पक्ष ने भी किया 'तुगलकी फरमान' का फेवर
पूरे गांव के साथ-साथ लड़का पक्ष भी इसका विरोध कर रहा है. लड़की का परिवार इसके फेवर में है. उनका कहना है कि लड़का-लड़की का जो संबंध था उसके चलते ही ये सब कुछ किया गया. एक्स सरपंच के घर में पंचायत हुई जिसमें ये तुगलकी फरमान सुनाया गया. बता दें कि लड़का और लड़की को गांव निकाला दे दिया गया है.

'जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी'
वहीं डीएसपी राजीव ने बताया कि मामले के संज्ञान में आते ही प्रबंधक थाना सदर ने मामले की छानबीन की और पीड़ितों का पता लगाया. उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर थाना सदर करनाल में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. राजीव कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच पड़ताल जारी है. उन्होंने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले में बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Last Updated : Aug 22, 2019, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details