करनालःसीएम सिटी करनाल के एक गांव में कुछ लोगों ने प्यार करने वाले दो लोगों की सजा खुद ही सुना दी. अपने तुगलकी फरमान को जारी करते हुए पंचायत ने युवक और गांव की एक बहू को प्यार करने की सजा देते हुए जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया. यही नहीं गांव वालों ने दोनों के साथ मारपीट भी की और मुंह काला कर दिया.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक गांव की बहू और दो बच्चों की मां गांव के ही एक युवक से प्यार करने लगी. इसके चलते वो 15 दिन पहले घर से भाग गए थे. बुधवार को वे करनाल में पकड़े गए, जिसके बाद उन्हें गांव ले आया गया. आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने मुंह काला कर जूतों की माला पहनाई और पूरे गांव में घुमाया. यही नहीं ग्रामीणों ने दोनों के साथ गाली-गलौच, बदसलूकी और मारपीट भी की. इस दौरान लोगों ने उनकी वीडियो भी बनाई, जिसमें कुछ युवक उनसे मारपीट करते नजर आ रहे हैं. अब लड़के पक्ष के लोगों ने थाने में शिकायत दी है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.