हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनालः गंदे पानी से लोग परेशान, जमकर की नारेबाजी - hindi news

करनाल के गांव गढ़ी बीरबल में लंबे समय से जलभराव से ग्रामीण परेशान हैं. मामले में कई बार सरपंच से लेकर स्थानीय प्रशासन तक से गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष प्रकट किया.

प्रदर्शन करते ग्रामीण

By

Published : May 14, 2019, 9:04 PM IST

करनाल: गांव गढ़ी बीरबल में गंदे पानी की निकासी ना होने से खफा ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई सालों से गांव में गंदे पानी की निकासी ना होने की वजह से गंदा पानी गलियों में भरा रहता है. जिसके कारण उनको आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

बरसात के दिनों में यह समस्या और भी विकराल रूप धारण कर लेती है और यह गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि इस गंदे पानी से जहां एक तरफ भयंकर बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है. तो वहीं बच्चों को स्कूल आने जाने में भारी दिक्क्त आ रही है.

प्रदर्शन करते ग्रामीण

प्रशासन और गांव की पंचायत इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रही यह समस्या पिछले कई सालों से इसी तरह से पनप रही है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि इस समस्या का हल जल्दी नहीं किया गया तो वह कोई भी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा जो विकास कार्यों के लिए ग्रांट गांव में दी गई थी उसका दुरुपयोग किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details