हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में बेमौसम बारिश से दोबारा लौटी ठंड, तेज हवा और बारिश से फसलें हुई खराब - Weather forecast in Karnal

बेमौसम बारिश के कारण ​(unseasonal rain Damage crops in Karnal ) करनाल के किसानों पर मायूसी छा गई है. बारिश और तेज हवाओं के कारण खेतों में खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है. गेहूं की फसलों में ज्यादा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.

unseasonal rain Damage crops in Karnal
करनाल में बेमौसम बारिश से दोबारा लौटी ठंड, तेज हवा और बारिश से फसलें हुई खराब

By

Published : Mar 18, 2023, 1:15 PM IST

करनाल: पश्चिमी विक्षोभ के असर से करनाल जिले में दो दिन से मौसम पूरी तरह करवट ले चुका है. सुबह और शाम के समय हल्की ठंड दोबारा लौट चुकी है. बीते दिन करनाल सहित आसपास क्षेत्र में अल सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई तो वहीं आज फिर जिले के काफी क्षेत्रों में कहीं हल्की कहीं अच्छी बारिश हुई है. आज करनाल सिटी में बारिश के पूरे आसार बने हुए हैं, जिससे ठिठुरन महसूस की जा सकती है. वहीं ग्रामीण एरिया में हुई बारिश से खेतों में गेहूं की पकने को तैयार खड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ है, तेज हवा और बारिश के कारण खेतों में फसल बिछने की तस्वीरें सामने आ रही है.

करनाल में बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है. मौसम में हुए बदलाव के कारण शुक्रवार देर रात से रुक रुक कर बारिश हो रही है. इस बरसात से गेहूं की फसलों को अधिक नुकसान हुआ है. रात को कुछ गांवों में ओले भी गिरे हैं. जिले में कई स्थानों पर गेहूं की फसल बिछ गई है. मौसम खराब होने से किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई है.

करनाल में बेमौसम बारिश से फसलें हुई खराब.

किसानों का कहना है कि यदि बरसात ऐसे ही जारी रही तो गेहूं की कम पैदावार होगी. क्योंकि यह बरसात बेमौसमी है. किसानों ने कहा कि मार्च महीने में गेहूं की फसल पकना शुरू होती है, लेकिन बरसात होने से यह गीली होगी और तेज हवाएं चलने से यह बिछ जाएगी. इसके साथ ही सब्जियों की फसल में पानी भरने से भी नुकसान होगा.

किसानों ने कहा कि अगर ऐसे ही 2 दिन और बरसात हुई तो किसानों को सभी फसलों में काफी नुकसान होगा. करनाल के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. करनाल का अधिकतम तापमान 32 से 24 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. कृषि अधिकारी ने बताया कि अभी अगले दो दिनों तक बरसात जारी रहने की संभावना है, जिससे गेहूं व सब्जियों की फसल को नुकसान हो सकता है.

पढ़ें:हरियाणा में अगले 36 घंटों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

पढ़ें:रोडवेज में पैसे लेकर टिकट न देने वाले परिचालक की अब खैर नहीं, शिकायत के लिए WhatsApp नंबर जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details