करनाल: हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन नेताओं की परिवहन विभाग के ACS के साथ मंगलवार को एक बैठक हुई. जिसके बाद रोडवेज यूनियन नेता हरि नारायण शर्मा ने कहा कि बैठक में कई मांगो पर सहमति बनी है.
परिवहन विभाग के ACS टीसी गुप्ता ने मार्च तक करीब 950 नई बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल करने का आश्वासन दिया है. अनुबंध पर लगे 263 चालकों को भी सेवा में बनाए रखने पर सहमति बनी है.
परिवहन विभाग के ACS के साथ बैठक, देखें वीडियो उन्होंने कहा हालांकि किलोमीटर स्किम को रद्द करने पर विभाग सहमत नहीं है. जिस पर रोडवेज यूनियन का विरोध जारी रहेगा. मंगलवार को हुई बातचीत के बाद 5 सितम्बर को करनाल में मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय के घेराव का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.
आंदोलन करने के लिए तैयार रहेंगे
साथ ही रोडवेज यूनियन ने कहा कि परिवहन विभाग के ACS ने जो आश्वासन जुमेटिक संघ कमिटी को दिए हैं, अगर वो आने वाले दस दिनों में पूरे नहीं किए गए तो इसके बाद जुमेटिक संघ कमेटी अपनी मीटिंग बुलाकर कोई भी आंदोलन करने के लिए तैयार होगी.