हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

50 लाख का सोना उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी गिरफ्त से बाहर - sapna choudhary

कुछ दिन पूर्व करनाल के सेक्टर-9 में एक बडे़ कारोबारी के परिवार को घर में काम करने वाले नौकर ने बंधक बनाकर 50 लाख रुपये के सोने समेत 6 लाख की नकदी पर हाथ साफ किया था. मंगलवार को सीआईए-1 की टीम ने इस गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 4, 2019, 6:42 PM IST

करनाल:बीते दिनों सेक्टर-9 में एक बड़े कारोबारी के मकान में नौकर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिनदहाड़े बंदूक की नोंक पर महिलाओं को बंधक बनाकर करोड़ों रुपये की नगदी, सोना और एक आई-20 कार लेकर फरार हो गए थे.

करनाल पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र मोरिया ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा किया कि इस मामले से जुड़े 4 लोगों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार ये दोनों युवक बिहार के रहने वाले हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

फिलहाल नोएडा में किराये के मकान में रह रहे थे. इन दोनों आरोपियों को हरियाणा-यूपी सीमा से गिरफ्तार किया गया है. लेकिन पवन नाम का मुख्य आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है, जिसका असली नाम सुरेंद्र मांझी है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 50 लाख का सोना, 6 लाख कैश और एक कार सहित एक पिस्टल बरामद की है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. उसके बाद ही वारदात का खुलासा हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details