करनाल: आज से बसताड़ा टोल प्लाजा करनाल शुरू (Bastara toll plaza started) हो गया है. किसान आंदोलन की वजह से बंद बसताड़ा टोल को किसानों ने आज रिबन काटकर शुरू करवाया. आंदोलन की वजह से बसताड़ा पर टोल 350 दिनों से बंद था. जिसे फिर से शुरू कर दिया गया है. ये टोल बंद रहने से सरकार को 300 करोड़ से ज्यादा के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है.
बीते साल 25 दिसंबर को किसानों के विरोध के बाद से बसताड़ा टोल करनाल फ्री हो गया था. किसान आंदोलन के स्थगित होने और उनके घर वापसी के साथ ही अब बसताड़ा टोल पर टैक्स वसूली शुरू हो गई है. टोल प्लाजा पर लोगों की सुविधा के लिए टोल कंपनियों ने फास्टैग काउंटर भी लगा दिए हैं. जिन वाहन चालकों ने अभी तक फास्टैग नहीं बनवाए हैं वो टोल पर ही बनवा सकते हैं. दिल्ली की ओर से आने वाले किसानों को आज बिना टोल टैक्स लिए ही निकाला जाएगा. कैश के लिए केवल एक लेन ही चलेगी.
बसताड़ा टोल के एक अधिकारी के मुताबिक रोजाना इस टोल 30 से 35 हजार छोटे वाहन गुजरते हैं. जिनमें कार और जीप जैसे व्हीकल शामिल हैं. प्रतिदिन 8 से 10 हजार बड़े और भारी वाहनों की यहां से क्रासिंग होती है. टोल फ्री होने से पहले बसताड़ा टोल से सरकार को प्रतिदिन करीब 70 लाख का राजस्व मिल रहा था. 25 दिसंबर 2020 से टोल फ्री चल रहा है. जिससे 300 करोड़ से अधिक हानि सरकार को हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- अगर टोल टैक्स देकर करते हैं हाई-वे पर सफर तो 3 मिनट वेटिंग वाला नियम जान लें