हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज से बसताड़ा टोल प्लाजा करनाल पर कटेगा टोल टैक्स, किसानों ने रिबन काटकर करवाया शुरू - bastara toll plaza karnal

बसताड़ा टोल प्लाजा शुरू (bastara toll plaza started) हो गया है. आंदोलन की वजह से बंद बसताड़ा टोल प्लाजा करनाल को किसानों ने आज रिबन काटकर शुरू करवाया.

toll tax  started at bastara toll plaza
toll tax deducted at bastara toll plaza

By

Published : Dec 13, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 5:44 PM IST

करनाल: आज से बसताड़ा टोल प्लाजा करनाल शुरू (Bastara toll plaza started) हो गया है. किसान आंदोलन की वजह से बंद बसताड़ा टोल को किसानों ने आज रिबन काटकर शुरू करवाया. आंदोलन की वजह से बसताड़ा पर टोल 350 दिनों से बंद था. जिसे फिर से शुरू कर दिया गया है. ये टोल बंद रहने से सरकार को 300 करोड़ से ज्यादा के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है.

बीते साल 25 दिसंबर को किसानों के विरोध के बाद से बसताड़ा टोल करनाल फ्री हो गया था. किसान आंदोलन के स्थगित होने और उनके घर वापसी के साथ ही अब बसताड़ा टोल पर टैक्स वसूली शुरू हो गई है. टोल प्लाजा पर लोगों की सुविधा के लिए टोल कंपनियों ने फास्टैग काउंटर भी लगा दिए हैं. जिन वाहन चालकों ने अभी तक फास्टैग नहीं बनवाए हैं वो टोल पर ही बनवा सकते हैं. दिल्ली की ओर से आने वाले किसानों को आज बिना टोल टैक्स लिए ही निकाला जाएगा. कैश के लिए केवल एक लेन ही चलेगी.

बसताड़ा टोल के एक अधिकारी के मुताबिक रोजाना इस टोल 30 से 35 हजार छोटे वाहन गुजरते हैं. जिनमें कार और जीप जैसे व्हीकल शामिल हैं. प्रतिदिन 8 से 10 हजार बड़े और भारी वाहनों की यहां से क्रासिंग होती है. टोल फ्री होने से पहले बसताड़ा टोल से सरकार को प्रतिदिन करीब 70 लाख का राजस्व मिल रहा था. 25 दिसंबर 2020 से टोल फ्री चल रहा है. जिससे 300 करोड़ से अधिक हानि सरकार को हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- अगर टोल टैक्स देकर करते हैं हाई-वे पर सफर तो 3 मिनट वेटिंग वाला नियम जान लें

5 दिसंबर 2020 को एनएचएआई (NHAI) ने टोल ऑपरेट कर रही कंपनी सोमा रोडीज को टर्मिनेट कर दिया था. इसके बाद हाइवे ऑथोरिटी ने टोल वसूली का जिम्मा ईगल कम्पनी को दिया. 25 दिसबंर से टोल फ्री होने की वजह से टोल चालू नहीं हो पाया. बसताड़ा टोल (bastara toll plaza karnal) के लिए एनएचएआई ने नया अनुबंध पाथ इंडिया के साथ किया है. 3 दिसम्बर 2021 से पाथ इंडिया का अनुबंध शुरू है.

बसताड़ा टोल का रेट:

वाहन एकल यात्रा आना-जाना मासिक पास
कार, जीप, वैन 125 190 3760
एलसीवी, मिनी बस 220 335 6670
बीएस, ट्रक (2 एक्सल) 445 665 13335

टोल भुगतान में रिटर्न यात्रा की छूट व मासिक भुगतान की सुविधा केवल फास्टैग युक्त वाहनों के लिए दी गई है. जबकि नकद टोल भुगतान करने वालों को प्रत्येक टोल क्रासिंग पर पूरा भुगतान करना पड़ेगा. वहीं टोल प्लाजा से दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र के वाहनों के लिए 150 रुपये में और 20 किलोमीटर के दायरे के लिए 300 रुपये के मासिक पास की सुविधा दी गई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 13, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details