हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मनोहर लाल सरकार पर सुरजेवाला, सैलजा और किरण चौधरी का गंभीर आरोप, कहा- CET युवाओं के साथ भद्दा मजाक - Congress on bjp jjp alliance government

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच करनाल में तिरंगा युवा अधिकार यात्रा में शामिल कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. (Congress on bjp jjp alliance government)

Congress on bjp jjp alliance government
मनोहर लाल सरकार पर सुरजेवाला, सैलजा और किरण चौधरी का गंभीर आरोप

By

Published : Jul 21, 2023, 8:59 AM IST

Updated : Jul 21, 2023, 1:15 PM IST

तिरंगा युवा अधिकार यात्रा में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी.

करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. लेकिन, चुनाव से पहले ऐसा लग रहा है कि हरियाणा कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. अब हुड्डा खेमे के खिलाफ कांग्रेस के तीन नेताओं की तिकड़ी खड़ी हो गई है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी ने गुरुवार को करनाल में हरियाणा सरकार के खिलाफ तिरंगा युवा अधिकार यात्रा निकाली. इस यात्रा में कांग्रेस के इन तीनों नेताओं सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. लेकिन, इस कार्यक्रम में हुड्डा खेमे का कोई भी कार्यकर्ता और नेता दिखाई नहीं दिया. हालांकि, इस दौरान इन तीनों नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुलिस को गिरफ्तारी दी, लेकिन थोड़ी देर बाद पुलिस ने सभी को छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें:विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की नहीं कोई जानकारी, हाईकमान से पूछकर चलाया जा रहा होगा: कुमारी सैलजा

सरकार पर हमला एक बहाना, मकसद शक्ति प्रदर्शन दिखाना!: प्रदेश के युवा सीईटी और बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन कहीं ना कहीं इस प्रदर्शन के जरिए तीनों नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन भी दिखा रहे थे. क्योंकि, यहां पर भारी संख्या में इन तीनों नेताओं के समर्थक और कार्यकर्ता पहुंचे थे. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस यात्रा में सरकार पर हमला बोलना तो सिर्फ एक बहाना था, बाकी इन नेताओं को अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाना था.

बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार पर आरोप: शक्ति प्रदर्शन के दौरान जब किरण चौधरी से सवाल किया गया कि क्या आप भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि हम किसी के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन नहीं दिखा रहे हैं. हम सिर्फ सीईटी पास करने वाले छात्राओं के साथ प्रदर्शन में आए हैं. किरण चौधरी ने हुए कहा कि सीईटी के चलते आज युवा सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. छात्रों ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को निमंत्रण दिया था, जिसके चलते इस प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि, बेरोजगारी के चलते युवा भटकने को मजबूर हैं. युवा पढ़ाई लिखाई कर परीक्षा की तैयारी करता है, उनके इंटरव्यू भी नहीं हो पाते. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सीईटी बनाकर प्रदेश के युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया है.

करनाल में हरियाणा सरकार के खिलाफ तिरंगा युवा अधिकार यात्रा.

वहीं, कुमारी सैलजा ने कहा कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट को क्वालीफाई करने की मांग को लेकर छात्र प्रदर्शन रहे हैं. आज देश का 25 लाख युवा बेरोजगारी के चलते दर-दर की ठोकरें खा रहा है. कहीं परीक्षाएं होती हैं तो पेपर लीक हो जाते हैं. अगर परीक्षा होती है तो रद्द हो जाती है. बाहर के लोगों को नौकरियां दी जाती हैं. इंटरव्यू होते हैं, फिर रद्द कर दिया जाता है. हरियाणा में बार-बार घोटाले होते हैं. यह सब एक बार नहीं बार-बार देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि, CET के बहाने कितने लोगों को चक्कर काटने पर मजबूर कर दिया है. 11 लाख युवा इसकी चपेट में आ गए हैं.

ये भी पढ़ें:Haryana Flood: हरियाणा में बाढ़ पर सियासत, AAP ने मनोहर सरकार को दिल्ली की बाढ़ के लिए बताया जिम्मेदार

कुमारी सैलजा ने कहा कि, बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने प्रदेश के युवाओं को दिशाहीन कर दिया है. कांग्रेस छात्रों के साथ हो रहे खिलवाड़ को नहीं देख सकती. भाजपा की बिना खर्ची बिना पर्ची पारदर्शिता के सवाल पर कुमारी शैलजा ने कहा कि कच्ची पर्ची का तो मालूम नहीं, लेकिन सब कुछ खारिज हो चुका है. उन्होंने कहा कि युवाओं के पास ना तो नौकरी है और ना ही अप्वाइंटमेंट लेटर. उन्होंने कहा कि, खर्ची जरूर हुई है. हजारों युवाओं से रुपये किसी ना किसी बहाने ले लिया जाता है और युवाओं को उनकी बदहाली पर छोड़ दिया जा रहा है.

मनोहर लाल सरकार पर बरसे रणदीप सुरजेवाला: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 2019 में आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा में खट्टर ने प्रदेश के युवाओं को बेवकूफ बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हम सभी कांग्रेस के सिपाही हैं. हम पीछे हटने वाले नहीं है. हमारा लक्ष्य हरियाणा के बेरोजगार युवाओं की आवाज उठाना है और हम उठाते रहेंगे. इसके लिए चाहे हमें कुछ भी करना पड़े हम कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे और साथ में हरियाणा के हित की बात उठाते रहेंगे.

हरियाणा सरकार के खिलाफ तिरंगा युवा अधिकार यात्रा में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी शामिल.

तीनों कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राज्य के युवाओं के लिए यह सरकार अभिशाप साबित हुई है. हरियाणा में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है. हरियाणा में बेरोजगारी दर सबसे अधिक 37 फीसदी है, जबकि विभिन्न सरकारी विभागों में दो लाख पद खाली पड़े हैं. सरकार हमें डराना चाहती है, लेकिन हम दबने वाले नहीं है. खट्‌टर सरकार की जेलें छोटी पड़ जाएंगी, लेकिन हमारे मंसूबे छोटे पड़ने वाले नहीं है. जब तक हम खट्टर सरकार का तख्ता पलट नहीं कर देते, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि अगर खट्टर सरकार में इतना दम है तो जब तक चुनाव नहीं होता तब तक हम तीनों को जेल में रखकर दिखाएं.

Last Updated : Jul 21, 2023, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details