करनाल: फरवरी 2022 में हरियाणा में खेलों इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) का आयोजन होगा. इसी को लेकर प्रदेश भर में 27 अगस्त से 29 अगस्त तक खेलों हरियाणा (Khelo Haryana) का आयोजन किया जा रहा है. इन खेलों के जरिए विभाग अपनी तैयारियों का भी ट्रायल ले रहा है. प्रदेश के छह जिलों में खेलों हरियाणा का आगाज हुआ है. खेलो हरियाणा के तहत बीते दिनों खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए थे. इसके बाद अब उन खेलों में कंपीटिशन करवाए जाने हैं, जो खेलों इंडिया में होंगे.
इसका मकसद है कि खिलाड़ी अपनी तैयारी परख लें और खेल विभाग भी एक तरह से अपनी रिहर्सल कर ले. प्रदेश स्तरीय आयोजन से खेल विभाग अपनी तैयारियों को भी परखना चाहता है. खेलों हरियाणा के तहत करनाल में तीन दिवसीय खेलों का शुभारम्भ (Khelo Haryana Karnal) बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने किया. धनखड़ ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार के अतिरिक्त मुर्रा नस्ल की भैंस, स्कूटी और स्पोर्ट्स साइकिल देने की घोषणा की. तीन दिन तक चलने वाले इन खेलों में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आए करीब 1340 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
करनाल में खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल, टेबल टेनिस और बॉक्सिंग के मुकाबले होंगे. कुरुक्षेत्र में खेलों हरियाणा (Khelo Haryana Kurukshetra) के लिए प्रदेशभर से 22 जिलों से 1978 खिलाड़ी पहुंचे हैं. डीसी मुकुल कुमार ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में खेलों हरियाणा का शुभारम्भ किया. खेलों हरियाणा में बास्केटबॉल, वॉलीबाल, साइकिलिंग और हॉकी गेम में प्रत्येक जिले से महिला और पुरूष में 22-22 टीमें भाग ले रही हैं.
फरीदाबाद में हरियाणा राज्य खेल परिसर में 3 दिनों तक चलने वाले खेलों हरियाणा (Khelo Haryana Faridabad) का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया. हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों से आकर खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं. खेल विभाग ने खिलाड़ियों के लिए रुकने की व्यवस्था भी की है. खेलों में हिस्सा लेने से पहले खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.